LOADING...
मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब 
'L2: एम्पुरान' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक (तस्वीर: एक्स/@PrithviOfficial)

मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब 

Apr 18, 2025
01:30 pm

क्या है खबर?

सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' को बीते 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। 180 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'L2: एम्पुरान' ने बॉक्स ऑफिस पर 123.25 करोड़ रुपये कमाए थे। अब 'L2: एम्पुरान' अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानें आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।

तारीख

पृथ्वीराज सुकुमारन हैं फिल्म के निर्देशक

'L2: एम्पुरान' का प्रीमियर 24 अप्रैल, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होने जा रहा है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। मोहनलाल के साथ इस फिल्म पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं। हमेशा की तरह दोनों कलाकारों के काम को काफी सराहा जा रहा है। 'L2: एम्पुरान' का निर्देशक पृथ्वीराज हैं। यह साल 2019 में आई फिल्म 'लूसिफर' का सीक्वल है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट