LOADING...
#NewsBytesExplainer: सेट पर क्या काम करते हैं फिल्म निर्माता? जानिए उनकी जिम्मेदारियां<!-- x-tinymce/html -->
फिल्म निर्माता क्या काम करते हैं? जानिए उनकी भूमिका

#NewsBytesExplainer: सेट पर क्या काम करते हैं फिल्म निर्माता? जानिए उनकी जिम्मेदारियां

Apr 17, 2023
10:04 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, फिल्म बनाने में सैकड़ों लोगों की मेहनत होती है। हालांकि, हमें फिल्म देखने के बाद अक्सर इसके हीरो-हीरोइन याद रहते हैं। पर्दे के पीछे क्या होता है, इस बारे में न तो हम ज्यादा सोचते हैं और न ही हमें उतनी जानकारी होती है। फिल्म पर्दे पर आने से पहले कई चरणों से होकर गुजरती हैं। निर्माता के बिना फिल्म संभव नहीं है। आज हम आपको उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

काम

कौन होते हैं निर्माता?

निर्माता या तो स्वतंत्र रूप से काम करते हैं या किसी प्रोडक्शन कंपनी के लिए। फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में होने वाले सभी काम-काज सेट पर निर्माता देखता है। स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर फिल्म के रिलीज होने तक जो भी पैसे खर्च होते हैं वो निर्माता ही करते हैं। इसके अलावा कैमरा, लाइट के साथ सेट के निर्माण, लोकेशन, मेकअप, फिल्म के सदस्यों के रहने और खाने के इंतजाम में जो भी खर्च होता है, वो निर्माता ही उठाते हैं।

जानकारी

निर्माता कितने तरह के होते हैं?

किसी भी फिल्म में अलग-अलग तरह के निर्माता काम करते हैं। जब भी स्क्रीन पर फिल्म की शुरुआत होती है या फिल्म खत्म होती है तो उन सभी निर्माताओं के नाम का उल्लेख उसमें होता है। हर एक की भूमिका अपनी-अपनी जगह अहम होती है।

#1

लाइन प्रोड्यूसर

आउटडोर शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले भारी-भरकम उपकरणों को मुंबई या अपनी मूल जगह से ढोकर अन्य जगह पर ले जाया जाता है। यह काम लाइन प्रोड्यूसर ही करता है। उसका काम आउटडोर शूटिंग के लिए कानूनी अनुमति लेना, लोकेशन खोजना, जरूरी उपकरणों का इंतजाम करना, फिल्म में स्थानीय लोगों की जरूरतें पूरी करना, लोगों के ठहरने और खाने की व्यवस्था करना होता है। इन्हीं के साथ वह बजट पर नजर बनाए रखता है।

रासरास

एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर

एक एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर फिल्म के बजट पर नजर रखता है और यह सुनिश्चित करता है कि पूरा प्रोजेक्ट ट्रैक पर रहे। वह आमतौर पर फिल्म के वित्त और अन्य सभी व्यावसायिक पहलुओं का ध्यान रखते हैं। एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर आमतौर पर फिल्म को फंड करता है। फंडिंग के लिए निवेशकों को लाने का काम उसी का होता है। इसके अलावा वह निर्देशक सहित कलाकारों और क्रू के सदस्यों का चयन करता है।

बेक

सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर

एक सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर फिल्म की पटकथा की रचनात्मक प्रक्रिया पर नजर रखता है और पटकथा काे दोबारा लिखने में राइटर की मदद करता है। सेट पर दूसरे निर्माताओं का काम देखने की जिम्मेदारी उसी की होती है। सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर प्रोडक्शन के मामले में अपनी सलाह और खास योगदान देता है। वह सेट पर फिल्म निर्माण की पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखता है। इसके अलावा सेगमेंट प्रोड्यूसर, एसोसिएट प्रोड्यूसर और फील्ड प्रोड्यूसर भी प्रोडक्शन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाते हैं।

पहला चरण

प्रोडक्शन के तीन चरण

प्रोडक्शन का काम काफी व्यापक होता है, इसलिए यह कई महीनों तक चलता है। इसे तीन चरणों में बांटा गया है, प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन। प्री-प्रोडक्शन के दौरान निर्माता, फिल्म निर्देशक, सिनेमैटोग्राफर और प्रोडक्शन डिजाइनर जैसे लोगों को एक साथ लाता है। इस चरण में किसी भी विचार, विषय या कहानी को क्रम में सिलसिलेवार ढंग से कागज पर उतारा जाता है। शूटिंग के लिए लोकेशन, बजट और स्टूडियो का चयन भी इसी चरण में होता है।

दूसरा चरण

प्रोडक्शन 

प्रोडक्शन के इस चरण को प्रिंसिपल फोटोग्राफी भी कहा जाता है क्योंकि इसी स्टेज में कलाकारों के साथ किसी भी फिल्म की शूटिंग और रिकॉर्डिंग होती है। इसे फिल्म के निर्माण की प्रक्रिया का सबसे रोमांचक हिस्सा माना जाता है। प्रोडक्शन में निर्माता इस बात का खासतौर पर ध्यान रखते हैं कि फिल्म सीमित बजट में तय समय पर पूरी हो। इसके लिए वे लगातार निर्देशक और फिल्म की क्रिएटिव टीम के सदस्यों के साथ संपर्क में रहते हैं।

तीसरा चरण

पोस्ट प्रोडक्शन

फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन शुरू होता है, जिसमें एडिटिंग, कलर ग्रेडिंग, साउंड मिक्सिंग और विजुअल अफेक्ट्स आदि का काम होता है। अगर निर्माता कोई सीन फिल्म में जोड़ना चाहता है तो वो भी इसी चरण में जोड़ा जाता है। ऑडियो एडिटिंग होती है, जिसमें साउंड अफेक्ट से लेकर बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलाॅग आदि को और बेहतर बनाया जाता है। किसी भी सीन को आकर्षक बनाने के लिए उसमें VFX का इस्तेमाल किया जाता है।

लोकप्रियता

दुनियाभर में मशूहर हैं ये निर्माता

कुछ निर्माता ऐसे हैं, जिन्होंने दुनियाभर में अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सूची में सबसे पहला नंबर मार्वल स्टूडियो के मालिक केविन फीगे का है। दूसरे नंबर पर 'स्टार्स वॉर्स' फ्रेंचाइजी बना चुकीं कैथलीन कैनेडी हैं और 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' के निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर तीसरे नंबर पर है। जेजे अब्राम्स (लॉस्ट), फ्रैंक मार्शल (जुरासिक वर्ल्ड) और डेविड हेमैन (हैरी पॉटर फिल्में) की तूती भी दुनियाभर में बोलती है।

जानकारी

मशूहर भारतीय निर्माता

बॉलीवुड की बात करें तो यशराज फिल्म्स से लेकर, धर्मा प्रोडक्शंस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बेहद लोकप्रिय हैं, वहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा में लाइका प्रोडक्शंस, DVV एंटरटेनमेंट्स, सन पिक्चर्स और राज कमल फिल्म्स काफी चर्चित हैं।