
वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली 4' का ट्रेलर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो की लोकप्रिय वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली' के पिछले तीनों सीजन का दर्शकों का खूब प्यार मिला, जिनकी सफलता के बाद निर्माताओं ने इसके चौथे सीजन का ऐलान कर दिया है।
अवस्थी परिवार एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है।
अब 'ये मेरी फैमिली 4' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें अवस्थी परिवार की खट्टी-मीठी झलकियां दिख रही हैं। पुरानी यादों से भरा यह ट्रेलर लोगों को पंसद आ रहा है।
ये मेरी फैमिली
90 के दशक की पुरानी यादों को ताजा करती है ये सीरीज
'ये मेरी फैमिली 4' का प्रीमियर अमेजन मिनी टीवी पर होगा। वेब सीरीज की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। इस शो को आप 16 अगस्त से अमेजन मिनी टीवी पर देख पाएंगे।
निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'अवस्थी परिवार एक बार फिर आ गया है। इस बार अपने साथ मानसून की मस्ती लेकर। उत्साहित हो इनसे मिलें?'
'ये मेरी फैमिली 4' में जूही परमार, राजेश कुमार और हेतल गडा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में होंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Awasthi parivaar ek baar firse aa gaya hai iss baar apne saath monsoon ki masti lekar! 😍
— Amazon miniTV (@amazonminiTV) August 12, 2024
excited ho inse milne?
milo Awasthi family se in #YehMeriFamilyS4 streaming soon on 16th August miniTV par for FREE!
Yeh Meri Family S4 powered by @mamaearthindia pic.twitter.com/Y5BuN4A9ax