
वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली' के चौथे सीजन का ऐलान, पहला पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज 'ये मेरी फैमिली' के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला।
पिछले तीनों सीजन की सफलता को देखते हुए अब निर्माता 'ये मेरी फैमिली' के चौथे सीजन के साथ हाजिर होने वाले हैं।
दरअसल, 'ये मेरी फैमिली 4' का ऐलान हो गया है। अवस्थी परिवार एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है।
सीरीज का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।
ये मेरी फैमिली
90 के दशक की पुरानी यादों को ताजा करती है ये सीरीज
'ये मेरी फैमिली' के चौथे सीजन का प्रीमियर जल्द अमेजन मिनी टीवी पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
निर्माताओं ने पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'ऋषि की मस्ती, रितिका का हंगामा, और मम्मी-पापा की नोक-झोंक के साथ अवस्थी परिवार जल्द ही आ रहा है।'
'ये मेरी फैमिली 4' में जूही परमार, राजेश कुमार और हेतल गडा जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सीरीज का निर्देशन समीर सक्सेना ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Rishi ki masti, Ritika ka hungama, aur mummy-papa ki nok-jhok ke saath Awasthi family is coming soon! 🥰
— Amazon miniTV (@amazonminiTV) August 8, 2024
#RajeshKumar @iamjuhiparmar @hetalgada19 #AnngadMaaholay #VeenaMehta#YehMeriFamilyS4 is coming soon, sirf @amazonminitv par!#YehMeriFamilyS4OnAmazonminiTV #ComingSoon pic.twitter.com/GrpE0NryWx