
वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का नया पोस्टर जारी, ट्रेलर की रिलीज तारीख भी आई सामने
क्या है खबर?
अमेजन प्राइम वीडियो की बहुचर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन का दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 5 जुलाई, 2024 को खत्म हो जाएगा।
हाल ही में निर्माताओं ने सीरीज का टीजर रिलीज किया था, जिसे देख दशकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया।
अब 'मिर्जापुर 3' का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें पंकज त्रिपाठी और अली फजल समेत तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
मिर्जापुर 3
20 जून, 2024 को रिलीज होगा ट्रेलर
निर्माताओं ने नया पोस्टर साझा कर बताया कि 'मिर्जापुर 3' का ट्रेलर 20 जून, 2024 को रिलीज होगा।
प्राइम वीडियो ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'छल-कपट...शह-मात। मिलेगी एक झलक इस गड्डी के खेल की।'
'मिर्जापुर 3' में वियज वर्मा और श्वेता त्रिपाठी के अलावा रसिका दुग्गल, विवान सिंह और ईशा तलवार जैसे कलाकार अपने पुराने किरदारों में नजर आएंगे।
इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा भाग 2020 में आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Chhal-kapat🔥 Sheh-maat🔫
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 18, 2024
milegi ek jhalak is gaddi ke khel ki❤#MirzapurOnPrime, official trailer releasing on June 20@TripathiiPankaj @alifazal9 #battatawada @RasikaDugal @MrVijayVarma @itsishatalwar @HarshitaGaur12 @an_3jum @rajeshtailang @gurmmeet @ritesh_sid @FarOutAkhtar… pic.twitter.com/HGyp4tfZb9