सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: बब्बू मान और मनकीरत औलख से पूछताछ कर सकती है पुलिस
क्या है खबर?
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने अब कुछ बड़े नामों को पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला किया है।
बताया जा रहा है कि पंजाब की मानसा पुलिस जल्द ही मशहूर गायक बब्बू मान और मनकीरत औलख को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इनके अलावा विक्की मिद्दूखेड़ा के भाई अजयपाल मिद्दूखेड़ा को भी दोबारा पूछताछ के लिए बुला सकती है। पुलिस ने शुक्रवार को भी उनसे सवाल-जवाब किए थे।
पृष्ठभूमि
मई में हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोलियों मारकर हत्या कर दी गई थी।
मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, जिस पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ 30 राउंड गोलियां चलाई थीं।
इस हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
बता दें कि हत्या के एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई थी।
जानकारी
बब्बू मान और मनकीरत औलख को बुला सकती है पुलिस
न्यूज18 के अनुसार, पुलिस ने बब्बू मान, मनकीरत औलख और एक पंजाबी फिल्म प्रोड्यूसर को बुलाने की तैयारी की है। पुलिस ने एक सूची तैयार की है, जिसमें बड़े पंजाबी गायकों और विक्की मिद्दूखेड़ा के भाई अजयपाल मिद्दूखेड़ा का नाम है।
कहा जा रहा है कि विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए ही मूसेवाला की हत्या की गई थी। मिद्दूखेड़ा हत्याकांड में मूसेवाला के मैनेजर शगनदीप सिंह का नाम सामने आया था।
जानकारी
सिद्धू मूसेवाला के पिता ने अप्रत्यक्ष तौर पर लगाए आरोप
रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इशारों-इशारों में कई पंजाबी गायकों पर आरोप लगाया था। पिछले महीने उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था कि सरकार को उन गायकों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए, जो जेल में अखाड़ा लगा चुके हैं।
उनका इशारा मनकीरत औलख की तरफ था, जिन्होंने 2014 में रोपड़ जेल में एक शो किया था। इसकी एक फोटो में औलख को लॉरेंस बिश्नोई के साथ देखा गया था।
जानकारी
सिंह ने होमलैंड का लिया नाम
सिंह ने पूछा था कि पुलिस होमलैंड तक क्यों नहीं पहुंचती? पुलिस वहां जाकर क्यों पूछताछ नहीं करती कि सिद्धू को रंजीशन मारा गया है या मरवाया गया है। बता दें कि होमलैंड मोहाली में स्थित एक सोसायटी है, जहां कई बड़े गायक रहते हैं।
गोल्डी बराड़
कथित मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी पर संशय
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी।
हाल ही में पंजाब सरकार ने बताया था कि बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिया जा चुका है और वहां की एजेंसी ने राज्य सरकार से उससे जुड़ी जानकारी मांगी है।
हालांकि, अगले ही दिन गोल्डी बराड़ ने एक वीडियो जारी कर पंजाब सरकार के इस दावे को गलत बताया था। उसने कहा कि उसे हिरासत में नहीं लिया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कौन है गोल्डी बराड़?
गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदरजीत सिंह है और उसका जन्म पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब जिले में हुआ था।
1994 में पैदा हुआ गोल्डी 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। वहां रहते हुए वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग के संपर्क में आया और धीरे-धीरे वह उसका करीबी बन गया।
पंजाब पुलिस की चार्जशीट के अनुसार, गोल्डी ने लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया और अन्य के साथ मिलकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी।