'फुकरे 3' से पहले देखिए कॉमेडी से भरपूर ये फिल्में, ठहाके लगाने को हो जाएंगे मजबूर
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल अलग-अलग श्रेणी की कई फिल्में रिलीज होती हैं। कोई एक्शन या रोमांस से भरपूर फिल्में देखना पसंद करता है तो किसी को कॉमेडी फिल्में रास आती हैं।
अब जल्द ही फिल्म पर्दे पर सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'फुकरे' की अगली किस्त आने वाली है, जिसके ट्रेलर ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है।
आइए 'फुकरे 3' की रिलीज से पहले आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो आपको कॉमेडी का भरपूर डोज देंगी।
#1
'वेलकम'
2007 में आई अनीस बज्मी की फिल्म 'वेलकम' ने लोगों को खूब हंसाया था। फिल्म में अनिल कपूर, परेश, अक्षय कुमार सहित कई बेहतरीन अभिनेता शामिल थे।
फिल्म की कहानी राजीव की थी, जो अपने प्यार को पाने के लिए उसके गुंडे भाइयों के साथ एक खेल खेलता है, जो बेहद मजेदार होता है।
इस फिल्म की अलगी किस्त 'वेलकम बैक' भी आई थी और अब इसकी तीसरा भाग आने वाला है।
यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
#2
'भागम भाग'
प्रियदर्शन की 2006 में आई 'भागम भाग' देखने के बाद दर्शक लोटपोट हो गए थे। इस फिल्म में गोविंदा, अक्षय, परेश, लारा दत्त, अरबाज खान सहित कई सितारे नजर आए थे।
फिल्म में दिखाया गया है कि चंपक लंदन में अपने एक शो के लिए जाता है, लेकिन वहां जाकर वह अपने 2 साथियों के साथ एक हत्या के आरोप में फंस जाता है।
इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
#3
'हेरा फेरी'
प्रियदर्शन की 2000 में आई फिल्म 'हेरा फेरी' को लोग आज भी पसंद करते हैं।
फिल्म में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था।
फिल्म तीन लोगों की कहानी दिखाती है, जिन्हें किसी भी तरह पैसे कमाने हैं। उन्हें क्रॉस कनेक्शन के जरिए फिरौती की कॉल आती है, जिसकी बाद वह फिरौती मांगने की योजना बनाते हैं।
इस फिल्म को MX प्लेयर पर देखा जा सकता है।
#4
गोलमाल
रोहित शेट्टी की 'गोलमाल' फ्रैंचाइजी की शुरुआत 2006 में आई फिल्म 'गोलमाल' से हुई थी।
यह फिल्म 4 दोस्तों गोपाल, लकी, माधव और लक्ष्मण की कहानी है, जो अक्सर भोले-भाले लोगों से पैसे ठगते हैं।
फिल्म में मजा तब आता है जब वे एक मध्यम आयु वर्ग के जोड़े को अपना निशाना बनाते हैं और अपनी पड़ोसी को लुभाने की कोशिश में लग जाते हैं।
यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर मौजूद है और इसके 3 भाग आ चुके हैं।
#5
'प्यार का पंचनामा'
'प्यार का पंचनामा' 2011 में आई रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन लव रंजन ने किया था।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा, नुसरत भरूचा, सनी सिंह और इशिता राज शामिल थे।
फिल्म तीन लड़कों और उनकी गर्लफ्रेंड की कहानी दिखाती है, जो पहले खुश रहते हैं, लेकिन बाद में उन्हें एहसास होता है कि लड़कियों के आने से उनकी जिंदगी बदल गई है।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म से कार्तिक का डायलॉग भी काफी मशहूर हुआ था।