Page Loader
अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी, पैसे लेकर इवेंट में नहीं पहुंचने का आरोप
अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी

अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी, पैसे लेकर इवेंट में नहीं पहुंचने का आरोप

Jul 19, 2022
07:48 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल भले आजकल फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। 90 के दशक में इस अदाकारा ने अपने अभिनय से दर्शकों को मुरीद बना लिया था। अब अमीषा एक कानूनी अड़चन में फंस गई हैं। उनके खिलाफ एक वारंट जारी किया गया है। अभिनेत्री पर पैसे लेकर एक इवेंट में नहीं पहुंचने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

रिपोर्ट

मुरादाबाद की अदालत ने जारी किया जमानती वारंट

टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार, अमीषा के खिलाफ मुरादाबाद की SJM-5 की अदालत ने वारंट जारी किया है। खबरों की मानें तो कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान मौजूद नहीं रहने के कारण उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। कोर्ट ने अमीषा को 22 अगस्त को अगली सुनवाई में पेश होने के लिए कहा है। अभिनेत्री पर 11 लाख रुपये एडवांस लेने के बावजूद इवेंट में नहीं शिरकत करने का आरोप मढ़ा गया है।

FIR

2017 में इन धाराओं में दर्ज हुई थी FIR

ड्रीम विजन इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने 2017 में अमीषा के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इस मामले की सुनवाई मुरादाबाद के कोर्ट में चल रही है। भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120-B, 406, 504 और 506 के तहत अमीषा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अमीषा को 2017 में एक पांच सितारा होटल में परफॉर्म करने के लिए पैसे दिए गए थे। ऐन वक्‍त पर उन्‍होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था।

जानकारी

अदालत में पेश नहीं होने पर गैर जमानती वारंट हो सकता है जारी

शिकायतकर्ता के वकील के अनुसार, अदालत की तरफ से कहा गया है कि अगर वारंट जारी होने के बावजूद बिना कोई ठोस कारण दिए अमीषा अदालत में पेश नहीं हुईं, तो उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है।

अन्य मामले

चेक बाउंस के कई मामले में आया अमीषा का नाम

यह पहला मौका नहीं है, जब अमीषा कानूनी मुसीबत में फंसी हैं। पिछले साल चेक बाउंस होने के मामले में उनके खिलाफ भोपाल कोर्ट ने वारंट जारी किया था। अमीषा के खिलाफ इंदौर में भी 10 लाख रुपये के चेक बाउंस का केस दर्ज किया गया था। रांची कोर्ट ने भी 2.5 करोड़ और 50 लाख रुपये के दो चेक बाउंस होने के मामले में अभिनेत्री और उनके सहयोगी के खिलाफ वारंट जारी किया था। यह मामला 2019 का है।

वर्कफ्रंट

'गदर 2' में नजर आएंगी अमीषा

अमीषा के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें अमीषा के अपोजिट ऋतिक रोशन दिखाई दिए थे। साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' ने उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया था। इसमें अमीषा के साथ सनी देओल लीड रोल में थे। अब अमीषा इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि अमीषा दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को डेट कर रही हैं। दोनों के साथ की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। हालांकि, एक इंटरव्यू में अमीषा ने कहा था कि वह सिंगल रहकर खुश हैं।