LOADING...
'वॉर 2' का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा
'वॉर 2' का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vaanikapoor)

'वॉर 2' का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा

Jul 24, 2025
11:08 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री वाणी कपूर OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। काफी समय से वह अपनी पहली वेब सीरीज 'मंडला मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। इस सीरीज का प्रीमियर 25 जुलाई, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। वाणी इन दिनों खूब इंटरव्यू दे रही हैं। अब इस बीच वाणी ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' का हिस्सा नहीं बनने पर प्रतिक्रिया दी है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।

बयान

वाणी ने दी 'वॉर 2' की टीम को बधाई

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान जब वाणी से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी ऐसा महसूस हुआ कि उन्हें 'वॉर 2' का हिस्सा होना चाहिए था तो उन्होंने मना कर दिया। वाणी ने कहा, "नहीं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं। मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे 'वॉर' जैसी फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। 'वॉर 2' बहुत खूबसूरत लग रही है। यह बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म है। मैं टीम को बधाई देती हूं।"

वाणी

टाइगर श्रॉफ वापस आते तो मैं भी आती- वाणी

वाणी ने आगे कहा, "मैं, सिड (निर्देशक सिद्धार्थ आनंद) और टाइगर श्रॉफ, तीनों ही सीक्वल में नहीं हैं। टाइगर और मैं, दोनों 'वॉर' में मर गए थे। अगर टाइगर वापस आते तो मैं भी वापसी आती।" 'वॉर 2' की बात करें तो यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा। अयान मुखर्जी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। कियारा आडवाणी भी फिल्म का हिस्सा हैं।