LOADING...
'वॉर 2' का ट्रेलर आया, होश उड़ा देगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का धुआंधार एक्शन

'वॉर 2' का ट्रेलर आया, होश उड़ा देगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का धुआंधार एक्शन

Jul 25, 2025
10:13 am

क्या है खबर?

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स से निकली 'वॉर 2' की राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। खासतौर से जिन्होंने 'वॉर' देखी थी, वो तो सीक्वल के लिए पलके बिछाए बैठे हैं। एक ओर यशराज की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है और दूसरी ओर अब इस प्रोडक्शन हाउसन की 'वॉर 2' भी दर्शकों के साथ-साथ टिकट खिड़की पर भी अपना जादू चलाने के लिए तैयार है। फिलहाल इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर

दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छा जाने को तैयार फिल्म

ट्रेलर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। एक ओर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जोरदार भिड़ंत इसे देखने लायक बनाती है, वहीं एक्शन और VFX का कोई जवाब नहीं। एक्शन के शौकीनों के लिए तो ये 'सोने पे सुहागा' है। फिल्म के डायलॉग ध्यान खींचते हैं। उधर दमदार लुक और अभिनय के साथ ऋतिक और एनटीआर दोनों ही एक-दूसरे पर हावी हैं। उधर कियारा आडवाणी का ग्लैमर और ऋतिक संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री इसे और दर्शनीय बनाती है।

प्रतिक्रिया

ऋतिक की दीवानी हुई जनता

ट्रेलर देख लाेग फिल्म काे लेकर और उत्साहित हो गए हैं। एक ने लिखा, 'ऋतिक और एनटीआर का सािा आना मतलब ब्लॉकबस्टर पक्की है।' एक ने लिखा, 'ऋतिक की बराबरी कोई नहीं कर सकता।' एक कमेंट है, 'ऋतिक की आवाज और अंदाज एकदम जबरदस्त है।' एक ने लिखा, 'फायर है भाई ऋतिक।' एक लिखते हैं, 'ऋतिक सिनेमाघरों को फाड़ने आ रहे हैं।' एक ने लिखा, 'सैयारा; का खुमार उतरा नहीं कि अब 'वॉर 2' से धमाका करने आ गया यशराज।

रणनीति

'वॉर 2' ने रिलीज से पहले ही बनाया ये खास रिकॉर्ड

यशराज फिल्म्स ने दर्शकों को एक नया सिनेमाई अनुभव देने के लिए डॉल्बी लैबोरेटरीज से हाथ मिलाया है। 'वॉर 2' दुनियाभर के कई देशों में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्म होगी। इसके अलावा इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषा में उत्तरी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत और दुनियाभर के कई अन्य बाजारों में डॉल्बी सिनेमा साइटों पर रिलीज करने की योजना भी बनाई गई है।

कूमक

14 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी 'वॉर 2'

'वॉर 2' के निर्देशक अयान मुखर्जी हैं। इस फिल्म के जरिए एनटीआर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। ऐसे में फिल्म काे लेकर उत्साहित साउथ के दर्शक भी खूब हैं। फिल्म में ऋतिक एक बार फिर जहां मेजर कबीर धालीवाल बनकर धमाल मचाएंगे और दुश्मन के छक्के छुड़ाएंगे,वहीं एनटीआर के किरदार का नाम विक्रम है, जो इस फिल्म का विलेन है। 'वॉर 2' स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज होगी।