Page Loader
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू, सेट से लीक हुईं तस्वीरें  
शुरू हो गई ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की शूटिंग

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' की शूटिंग शुरू, सेट से लीक हुईं तस्वीरें  

Oct 18, 2023
05:56 pm

क्या है खबर?

जब से ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' का ऐलान हुआ है, यह फिल्म तब से चर्चा में है। जहां इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है, वहीं 'वॉर 2' के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि 'वॉर 2' की शूटिंग स्पेन में शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

वॉर 2

एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे एनटीआर 

'वॉर 2' में एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा तो वहीं ऋतिक मेजर कबीर के किरदार में लौटेंगे। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। चर्चा है कि फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के किरदार बराबर हैं और उनके बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित 'वॉर' 2019 में आई थी। इस फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

वायरल हो रहा वीडियो