Page Loader
'वॉर 2' के टीजर पर सुजैन खान ने लुटाया प्यार, सबा आजाद ने भी की तारीफ 
'वॉर 2' के टीजर पर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी ने लुटाया प्यार (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

'वॉर 2' के टीजर पर सुजैन खान ने लुटाया प्यार, सबा आजाद ने भी की तारीफ 

May 20, 2025
04:16 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 20 मई को एनटीआर के 41वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसमें एनटीआर और ऋतिक का धाकड़ अवतार दिख रहा है। दोनों एक-दूजे से भिड़ते दिख रहे हैं। अब ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने 'वॉर 2' के टीजर पर प्रतिक्रिया दी है। ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद को भी फिल्म का टीजर बहुत पसंद आया।

प्रतिक्रिया

इन सितारों को भी पसंद आया टीजर

'वॉर 2' के टीजर पर ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। उन्होंने लिखा, 'क्या कमाल का टीजर है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने वाकई कमाल कर दिया है।' उधर, ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा ने लिखा, 'बवाल मचा दिया! टीजर तो धमाकेदार है। इंतजार नहीं हो रहा अब पूरी फिल्म का।' सोनाली बेंद्रे, अली फजल, नील नितिन मुकेश, राकेश रोशन समेत कई सितारों ने 'वॉर 2' के टीजर की तारीफ की है।

वॉर 2

कब रिलीज होगी यह फिल्म?

'वॉर 2' में ऋतिक की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। टीजर में उनकी झलक भी दिख रही है। फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'वॉर 2' साल 2019 में आई फिल्म 'वॉर' का सीक्वल है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था।