
'भूल चूक माफ' की OTT रिलीज पर वामिका गब्बी बोलीं- हम देश के साथ खड़े हैं
क्या है खबर?
वामिका गब्बी इन दिनों फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ बनी है।
'भूल चूक माफ' कल यानी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म रिलीज से एक दिन पहले निर्माताओं ने एक बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने बताया कि अब यह फिल्म 16 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
'भूल चूक माफ' की OTT रिलीज पर अब वामिका ने प्रतिक्रिया दी है।
फैसला
वामिका ने कही ये बात
अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में वामिका ने कहा, "इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच के हालात नाजुक हैं। देश की स्थिति को देखते हुए सिनेमाघर में फिल्म रिलीज करना संभव नहीं था। हम अपने देश के साथ खड़े हैं। यही हमारी प्राथमिकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम इस बात से खुश हैं कि फिल्म आखिरकार दर्शकों तक पहुंच रही है। मेरा मानना है कि अगर यह फिल्म OTT पर रिलीज होगी तो यह और अधिक लोगों तक पहुंचेगी।"
बयान
मैं इस फैसले से खुश हूं- वामिका
वामिका ने कहा, "मैं निर्माताओं के इस फैसले से बहुत खुश हूं। फिल्म का सिनेमाघर में रिलीज होना हम सभी के लिए खास था, लेकिन हालात को देखते हुए हम खुश हैं कि फिल्म अब OTT पर रिलीज होगी।"
बता दें कि 'भूल चूक माफ' को OTT पर रिलीज करने का निर्णय देश में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं और भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है।