
वहीदा रहमान के सिनेमाई सफर को संजोकर रखेगा फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, अभिनेत्री ने जताई खुशी
क्या है खबर?
अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान भले ही अब फिल्मों में सक्रिय न हों, लेकिन हिंदी सिनेमा में अपने अहम योगदान और अपनी फिल्मों के लिए वह लोगों के बीच गाहे-बगाहे चर्चा का विषय बनती रहती हैं।
पिछली बार वहीदा तब चर्चा में आई थीं, जब उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था।
अब खबर है कि वहीदा ने अपने 60 साल के सिनेमाई सफर की यादगार चीजें फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (FHF) को दान कर दी हैं।
ख्वाहिश
अपनी खूबसूरत यादें सहेजकर रखना चाहती हैं वहीदा
वहीदा ने अपनी जो खूबसूरत चीजें दान में दी हैं, उनमें 1956 में अपने करियर की पहली फिल्म 'CID' के प्रीमियर में पहनी गई उनकी साड़ी से लेकर 'कागज के फूल', 'चौदवीं का चांद', 'साहिब बीबी और गुलाम', 'CID', 'बीस साल बाद' और 'बात एक रात' से उनकी तस्वीरें, एल्बम और लॉबी कार्ड शामिल हैं।
वहीदा ने कहा, "मैं ये सब फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन को दे रही हूं, क्योंकि ये बहुत महत्वपूर्ण यादें हैं, जिन्हें संरक्षित करने की जरूरत है।"
सौगात
सिनेप्रेमियों के लिए वहीदा का खास तोहफा
अभिनेत्री ने कहा, "जो लोग फिल्मों और हिंदी सिनेमा के इतिहास के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, वे FHF संग्रह में संरक्षित मेरी इन मूल्यवान यादगार चीजों का दीदार कर सकते हैं। उन्हें यकीनन इन्हें देखने में बड़ा अनंद आएगा।"
FHF के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर बोले, "यह हमारे लिए एक बेहद भावनात्मक पल था, जब वहीदा जी ने FHF को अपनी बहुमूल्य व्यक्तिगत चीजें दान कीं और भावी पीढ़ी के लिए इनके संरक्षण की जिम्मेदारी हमें सौंपी।
खुशी
FHF को जिम्मेदारी सौंपकर खुश हैं वहीदा
वहीदा ने कहा, "जब हम अपने पास निजी तस्वीरें रखते हैं तो वो पड़ी-पड़ी खराब हो जाती हैं। फिर बाद में बड़ा अफसोस होता है। फिर मैंने सोचा FHF इन तस्वीरों का ध्यान रखेगा। हम अपने लगाव की वजह से तस्वीरें रख तो लेते हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं कर पाते।"
उन्होंने कहा," 60 साल से मैं पर्दे के पीछे कैद किए गए अपनी फिल्मों के उन खूबसूरत पलों को सहेज रही थी और अब यह जिम्मेदारी FHF संभालेगा।"
पुरस्कार
अपने करियर में कई सम्मान पा चुकी हैं वहीदा
वहीदा ने अपनी पहली फिल्म 'CID' से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था। देव आनंद के साथ आई उनकी फिल्म 'गाइड' में बेहतरीन अभिनय के लिए वहीदा को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला।
वहीदा 1 राष्ट्रीय पुरस्कार और 3 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकी हैं। उन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें IIFA लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
वहीदा पिछली बार पर्दे पर इरफान खान अभिनीत फिल्म 'सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' में दिखी थीं।