
...जब सलमान खान की पार्टी में बही शराब, सीढ़ियों से लुढ़कते-लुढ़कते सेट पर पहुंचा रूसी क्रू
क्या है खबर?
इन दिनों फिल्म 'सनम तेरी कसम' के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू खूब इंटरव्यू दे रहे हैं।
सलमान खान की 'लकी: नो टाइम फॉर लव' उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी, जो आज से 20 साल पहले रिलीज हुई थी।
निर्देशकों ने सलमान के साथ कई गानों में भी काम किया है।
राधिका और विनय ने हाल ही में बताया कि सलमान की पार्टी में इतना जाम छलकता है कि लोग अगले दिन तक सिर पकड़कर घूमते हैं।
किस्सा
निर्देशकों ने सुनाया किस्सा
हिंदी रश से बातचीत में राधिका और विनय ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी फिल्म 'लकी' के रूसी क्रू मेंबर्स को भाईजान की पार्टी में ना जाने की हिदायत दी थी, लेकिन अपने आपको पीने के मामले में बेहतर साबित करने के चक्कर में उन्होंने ये जोखिम ले लिया था। अगले दिन सेट पर भी उनकी हालत खराब थी, वहीं सलमान टस से मस नहीं हुए थे।
उन्होंने बताया कि क्रू के सदस्य नशे में धुत होकर गिरने लगे थे।
चेतावनी
हमने क्रू को पहले ही कर लिया था आगाह- निर्देशक
निर्देशकों ने कहा, "हमने उनसे (रूसी क्रू) कहा कि वो ना जाएं, क्याेंकि फिर वे अगले दिन काम पर नहीं आएंगे। वो बोले नहीं, हम रूसी हैं, कोई भी हमसे ज्यादा नहीं पी सकता। फिर हमने कहा, 'ऑल द बेस्ट, ये सलमान खान की पार्टी है। हल्के में मत लेना। पार्टी में वोदका बहनी बंद नहीं हुई और लोग पी-पीकर लोटपोट होते रहे। वो साबित करना चाहते थे कि वोदका पीने के मामले में वे दुनिया में सबसे आगे हैं।"
हालत
पी-पीकर ऐसा हो गया था सबका हाल
राधिका ने आगे खुलासा करते हुए बताया कि इतना पीने के बाद सबकी हालत कैसी हो गई थी।
वह बोलीं, "जब अगले दिन वो सेट पर आए तो उनमें से कुछ सीढ़ियों से लुढ़ककर नीचे आए थे। आधे अपना सिर पकड़े हुए थे और कुछ लेट आए थे। रूस के लोग बहुत अनुशासित होते हैं, वे गैर-पेशेवर होना पसंद नहीं करते। उनके लिए सबसे शर्मनाक बात ये थी कि सलमान जरा भी नहीं झूमे। वो चट्टान कर तरह खड़े रहे।"
बेअसर
सलमान पर नहीं हुआ शराब का असर
विनय बताते हैं, "अगले दिन जब सलमान सेट पर आए तो उन्हें देखकर लग ही नहीं रहा था कि इन पर वोदका करा कोई असर भी हुआ है। वह काम करने के लिए एकदम तैयार थे, जिसके बाद सबको कमर कसनी पड़ी। वो हमारे साथ शराब पी रहे थे, लेकिन सलमान टस से मस नहीं हुए।"
बता दें कि 'लकी' में सलमान के साथ स्नेहा उल्लाल नजर आई थीं। उन्होंने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।