
सलमान खान ने नहीं की थी स्नेहा उल्लाल की सिफारिश, 20 साल बाद खुला राज
क्या है खबर?
सलमान खान ने साई मांजरेकर से लेकर अथिया शेट्टी जैसी कई अभिनेत्रियों को बॉलीवुड में लॉन्च किया है।
अभी तक कहा जाता रहा है कि सलमान ने ही फिल्म 'लकी' में स्नेहा उल्लाल को कास्ट किया था। खबरें थीं कि उन्होंने स्नेहा को इसलिए लॉन्च किया था, क्योंकि वो उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय की तरह दिखती थीं।
हालांकि, स्नेहा को फिल्म में लेने के पीछे की कहानी कुछ और ही है, जो फिल्म के निर्देशकों ने खुद बताई है।
खुलासा
स्नेहा को फिल्म में लेना इत्तेफाक था- निर्देशक
सलमान की साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' के निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने स्नेहा को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि स्नेहा को इसलिए नहीं लिया गया था, क्योंकि वह ऐश्वर्या जैसी दिखती थीं, बल्कि ये सिर्फ एक इत्तेफाक था।
उन्होंने बताया कि सलमान नहीं, बल्कि उनकी बहन अर्पिता खान ने स्नेहा की कास्टिंग फिल्म में करवाई थी।
सुझाव
अर्पिता ने सुझाया था स्नेहा का नाम
निर्देशक जोड़ी ने कहा, "दरअसल, सलमान की बहन अर्पिता खान ने एक दिन कहा कि उनके कॉलेज में एक बहुत खूबसूरत लड़की पढ़ती है। उन्होंने सलाह दी कि उसे ऑडिशन के लिए बुलाया जाए। फिल्म में एक स्कूल की लड़की का किरदार था, जिसके माता-पिता दूतावास में काम करते हैं। उसे यूरोप में पली-बढ़ी लड़की जैसा लुक चाहिए था। स्नेहा इस किरदार के लिए एकदम फिट बैठी थी और इस तरह स्नेहा को उनके करियर की पहली फिल्म मिली थी।"
स्पष्टीकरण
"स्नेहा को साइन करना कोई रणनीति नहीं थी"
निर्देशक बोले, "यह कोई रणनीति नहीं थी, बल्कि एक संयोग था। हम एक नए चेहरे की तलाश में थे, जिसके बाद अर्पिता ने हमें स्नेहा के बारे में बताया। हमें शूटिंग के दौरान कहीं-कहीं लगा कि स्नेहा, ऐश्वर्या की तरह लगती हैं, लेकिन यह कभी मुद्दा नहीं रहा। हमने इस ओर इतना ध्यान नहीं दिया। हमारा ध्यान तो तब गया, जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और लोगों ने कहा कि स्नेहा हुबहू ऐश्वर्या की तरह दिखती है।"
चर्चाएं
स्नेहा की लॉन्चिंग को लेकर कही गई थीं ये बातें
खबरों की मानें तो ये वही वक्त था, जब सलमान का ऐश्वर्या के साथ ब्रेकअप हुआ था और इसी दौरान सलमान जानबूझकर ऐश्वर्या की हमशक्ल स्नेहा को बॉलीवुड में लेकर आए थे।
कहा गया कि सलमान की नजर स्नेहा पर पड़ी थी और उन्होंने फौरान उन्हें अपनी फिल्म में लेने का मन बना लिया था। ये फिल्म उसी दौरान रिलीज हुई थी और ऐश्वर्या की हमशक्ल होने के चलते सलमान के साथ-साथ स्नेहा ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।