'सालार' से टकराव पर मुझे गालियां दे रहे थे प्रभास के प्रशंसक- विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को बड़े पर्दे पर लाने के लिए तैयार हैं। फिल्म पहले सिनेमाघरों में प्रभास की फिल्म 'सालार' से टकराने वाली थी। हालांकि, अब 'सालार' की रिलीज डेट आगे बढ़ने से अब फिल्म 'फुकरे 3' से टकराएगी। इससे पहले विवेक को 'सालार' से न भिड़ने की चेतावनी दी जा रही थी। अब विवेक ने एक इंटरव्यू में बात की है कि किस तरह प्रशंसक दो फिल्मों के बीच दीवार खड़ी कर देते हैं।
...भाग कोई और गया- विवेक
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में विवेक ने ट्रोल्स पर अपनी बात कही। विवेक ने कहा, "द वैक्सीन वॉर छोटे बजट की फिल्म है, जिसे 12.5 करोड़ रुपये में बनाया गया है। इसके साथ बड़े 300 करोड़ रुपये के बजट की 'सालार' आने वाली थी। उनके प्रशंसक मुझे गालियां दे रहे थे, ट्रोल कर रहे थे, इसको भगाओ, नहीं आनी चाहिए.... भाग कोई और गया।" विवेक का मानना है कि कट्टर भावनाओं से परे, हर फिल्म को मौका मिलना चाहिए।
बेटी की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे थे ट्रोलर
विवेक ने 'जवान' के प्रशंसकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक अन्य 'बड़ी बॉलीवुड फिल्म' के प्रशंसक उन्हें गालियां दे रहे थे। वे उन्हें ट्रोल करने के लिए उनकी बेटी की तस्वीर इस्तमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मैं ये नहीं कह रहा कि ये देखो और वो मत देखो। ज्यादा से ज्यादा फिल्में बननी चाहिए, जिससे फिल्म जगत में विविधता बनी रहे।" उन्होंने हैरानी जताई कि क्यों कुछ लोग नहीं चाहते कि 'द वैक्सीन वॉर' देखी जाए।
अब 'फुकरे 3' के साथ आ रही फिल्म
अब 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को फिल्म 'फुकरे 3' के साथ आएगी। 'फुकरे' बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म फ्रैेंचाइज है, जिसके पिछले भागों में पंकज त्रिपाठी, अली फजल और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं। इस टकराव पर विवेक ने कहा कि दोनों अलग तरह की फिल्में हैं। यह लॉन्ग वीकेंड है, ऐसे में वह चाहते हैं कि दोनों फिल्में अच्छा प्रदर्शन करें। वह उम्मीद करते हैं कि 'फुकरे' भी सुपरहिट हो और उनकी फिल्म भी देखी जाए।
स्वदेशी वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया दिखाएगी 'द वैक्सीन वॉर'
'द वैक्सीन वॉर' कोविड 19 के लिए स्वेदशी वैक्सीन बनाने के भारतीय अभियान पर आधारित है। फिल्म में कोरोना महामारी के दौरान भारत की स्वदेशी वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया और देशभर में चलाए गए टीकाकरण अभियान को दिखाया जाएगा। फिल्म वैज्ञानिकों के त्याग और तपस्या को दिखाएगी। विवेक की इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद विवेक की इस फिल्म पर लोगों की नजर है।