
बॉक्स ऑफिस: 'द बंगाल फाइल्स' का निकला दम, सातवें दिन कमाए केवल इतने रुपये
क्या है खबर?
विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' से निर्माताओं को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है। 5 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं। फिल्म की कमाई हर गुजरते दिन के साथ कम होती जा रही है। आइए जानें 'द बंगाल फाइल्स' ने सातवें दिव बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है।
कमाई
'द बंगाल फाइल्स' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'द बंगाल फाइल्स' ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 1 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.25 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का अनुमानित बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर 'द बंगाल फाइल्स' का सामना 'बागी 4', 'एक चतुर नार', 'जुगनुमा' और 'लव इन वियतनाम' से हो रहा है।
कलाकार
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
'द बंगाल फाइल्स' 1940 के दशक में पश्चिम बंगाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दर्शाती है, जिसमें डायरेक्ट एक्शन डे और नोआखली के भयावह दंगों के दुखद परिणामों को पर्दे पर लाया गया है। विवेक ने न सिर्फ फिल्म का निर्देशन किया है, बल्कि वह इसके लेखक भी हैं। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर, अनुपम खेर, शाश्वत चटर्जी, नमाशी चक्रवर्ती, पुनीत इस्सर और सौरव दास जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं।