विशाल ददलानी हुए हादसे का शिकार, स्थगित करना पड़ा अपना कॉन्सर्ट; आयोजकों ने माफी मांगी
क्या है खबर?
जाने-माने संगीतकार और गायक विशाल ददलानी हाल ही में एक दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसके चलते उन्होंने अपना पुणे का कॉन्सर्ट स्थगित करना पड़ा।
यह शो 2 मार्च को होने वाला था, लेकिन अब इसे रद्द कर दिया गया है। कार्यक्रम में विशाल के साथ शेखर रवजियानी भी प्रस्तुति देने वाले थे।
विशाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए प्रशंसकों को इस बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया। जल्द ही मैं वापस आ जाऊंगा।'
माफी
नई तारीख का जल्द होगा ऐलान
कॉन्सर्ट को आयोजित कर रहे 'जस्ट अर्बन' ने भी इस स्थिति पर माफी मांगते हुए प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने बताया कि विशाल का इलाज चल रहा है और वह इस दुर्घटना से उबर रहे हैं। आयोजकों ने यह भी आश्वासन दिया कि कॉन्सर्ट की नई तारीख जल्द ही तय की जाएगी।
इस हादसे के बाद प्रशंसक सोशल मीडिया पर विशाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#vishaldadlani pic.twitter.com/VBNYysvdQg
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) February 14, 2025