Page Loader
'बड़े मियां छोटे मियां' का गाना 'वल्लाह हबीबी' जारी, विशाल ददलानी ने लगाए सुर
'बड़े मियां छोटे मियां' का तीसरा गाना जारी (तस्वीर: एक्स/@akshaykumar)

'बड़े मियां छोटे मियां' का गाना 'वल्लाह हबीबी' जारी, विशाल ददलानी ने लगाए सुर

Mar 13, 2024
12:42 pm

क्या है खबर?

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर चर्चा में हैं। इन दिनों दोनों सितारे इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। अब निर्माताओं ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का नया गाना 'वल्लाह हबीबी' जारी कर दिया है, जिसे विशाल ददलानी ने विशाल मिश्रा और दीपाक्षी कलिता के साथ मिलकर गाया है।

बड़े मियां छोटे मियां

इरशाद कामिल ने लिखे हैं गाने के बोल 

'वल्लाह हबीबी' गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं, जिसे सुन आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे। सामने आए गाने में अक्षय की जोड़ी मानुषी के साथ बनी है, वहीं टाइगर की जोड़ीदार अलाया हैं। 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के खास मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तन देने के लिए तैयार है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

'बड़े मियां छोटे मियां' का गाना 'वल्लाह हबीबी' हुआ रिलीज