अनुष्का शर्मा और विराट कोहली में कौन ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की कमाई
अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी बॉलीवुड और खेल जगत की सबसे चर्चित और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों साथ में तस्वीरें साझा करते रहते हैं। प्रशंसक दोनों को साथ में देखना भी काफी पसंद करते हैं। आज यानी 11 दिसंबर को विराट और अनुष्का अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं। आइए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि अनुष्का और विराट में से कौन ज्यादा अमीर है।
अनुष्का से बहुत अमीर हैं विराट
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का लगभग 255 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। उधर विराट की कुल संपत्ति 1,050 करोड़ रुपये बताई जाती है। इस लिहाज से अनुष्का और विराट दोनों की मिलाकर कुल संपत्ति 1,300 करोड़ रुपये से अधिक हो जाती है। अनुष्का की ज्यादातर कमाई विज्ञापनों से होती है, जिसके लिए वह करीब 7 करोड़ चार्ज करती हैं। इसके अलावा अनुष्का को एक् फिल्म के लिए 7 से 9 करोड़ तक का भुगतान किया जाता है।
अनुष्का और विराट की गाड़ियां
विराट को एक विज्ञापन के लिए 10 करोड़ रुपये मिलते हैं। अनुष्का-विराट को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का भी खूब शोक है। उनके पास ऑडी R8 LMX (2.97 करोड़ रुपये), ऑडी R8 V10 प्लस (2.98 करोड़ रुपये), ऑडी Q7 (72.9-80.95 लाख रुपये), ऑडी A8 L W12 (1.98 करोड़ रुपये), ऑडी S6 (95.25 लाख रुपये), टोयोटा फॉर्च्यूनर (24-30 लाख रुपये), रेनॉल्ट डस्टर (13.5 लाख रुपये), BMW 7 सीरीज (1.11 करोड़ रुपये) और रेंज रोवर वोग (2.08 करोड़ रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।