वीर दास होंगे अंतरराष्ट्रीय एमी अवॉर्ड्स की मेजबानी करने वाले पहले भारतीय, जताया आभार
कॉमेडियन और एक्टर वीर दास किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उन्हें अनन्या पांडे की कॉमेडी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में देखा जा रहा है। बहरहाल, अब वीर एक ऐसी वजह से चर्चा में आ गए हैं, जिससे उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल, अब उनके नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। वीर ऐसे पहले भारतीय बन गए हैं, जो एमी अवॉर्ड्स की मेजबानी करेंगे।
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने सौंपी जिम्मेदारी
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज ने वीर को 2024 अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड्स अंतरराष्ट्रीय एमी अवार्ड्स का मेजबान घोषित कर दिया है। यह न सिर्फ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि भारतीयों के लिए भी यकीनन गर्व की बात होगी। यह एमी पुरस्कारों का 52वां संस्करण होगा, जिससे बतौर होस्ट जुड़कर खुद वीर की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने इसे लेकर अपना उत्साह भी जाहिर किया।
भारतीय एमी होस्ट बनकर सातवें आसमान पर वीर
एमी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर लिखा, 'भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास न्यूयॉर्क सिटी में 52वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स की मेजबानी करेंगे। 2023 में एमी पुरस्कार जीतने के बाद वह फिर एमी के मंच पर लौट रहे हैं।' उधर वीर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, एक भारतीय एमी होस्ट। मेजबानी करने का इंतजार नहीं कर सकता। मुझे यह मौका देने के लिए धन्यवाद। बेहद सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं।'
पिछले साल एमी पुरस्कार जीतकर वीर ने बढ़ाया था भारत का मान
बता दें कि वीर ने अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों के 51वें संस्सकरण में भारत का मान बढ़ाया था। वीर को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी की श्रेणी में उनके नेटफ्लिक्स शो 'वीर दास: लैंडिंग' के लिए नामित किया गया था और उनकी इस सीरीज ने एमी पुरस्कार भी अपने नाम किया था। वीर के शो 'लैंडिंग' की बात करें तो उन्होंने इसका निर्देशन भी खुद ही किया है। इस शो में उन्होंने कॉमेडी के जरिए नागरिक होने के मायने बताए हैं।
किसी परिचय के मोहताज नहीं वीर
वीर अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। अपनी कॉमेडी के चलते उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बनाया है। 2017 में 32 देशों और छह महाद्वीपों की यात्रा कर वह वर्ल्ड टूर पर जाने वाले पहले कॉमेडियन हैं। वीर 'नमस्ते लंदन', 'गो गोवा गॉन', और 'देली बेली' जैसी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। जहां वीर इन दिनों 'कंट्री ईस्टर्न' नाम का एक अमेरिकी शो बना रहे हैं, वहीं वह एक हिंदी हॉरर फीचर फिल्म से निर्देशक भी बन गए हैं।