विपुल शाह ने क्यों बनाई अक्षय से दूरी? 'आंखें 2' का हिस्सा बनने से किया इनकार
क्या है खबर?
पिछली बार 'द केरल स्टोरी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके विपुल शाह फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक समय उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर कई फिल्में बनाईं और दोनों की जोड़ी हिट रही।
फिर बीच में ऐसी खबरें आईं कि दोनों के बीच मतभेद हो गए हैं। इसी वजह से वे साथ काम नही कर रहे हैं।
हाल ही में विपुल ने इस सवाल का जवाब दिया और साथ ही अपनी फिल्म 'आंखें' के सीक्वल पर भी बात की।
कारण
विपुल ने इसलिए छोड़ा अक्षय का साथ
न्यूज 18 से हालिया बातचीत में विपुल ने कहा, "मैं अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि वह बहुत लंबा समय था, जब हमने बिना रुके लगातार साथ काम किया। तब अहसास हुआ कि मुझे दूसरे अभिनेताओं के साथ भी काम करने की जरूरत है और यह अक्षय और मेरे दोनों के लिए एक अच्छा विकल्प होगा।"
उन्होंने कहा, "बस अक्षय और मेरे साथ काम न करने की एक यही वजह रही।"
स्पष्टीकरण
"मैंने अपने करियर में कभी लड़ाई नहीं की"
विपुल ने आगे कहा, "एक समय था, जब मैं अक्षय को ध्यान में रखकर ही कहानियां लिखने लगा था। उनके साथ काम करने का आदी बन गया था। जब भी कुछ लिखता था तो अक्षय के सिवा किसी दूसरे अभिनेता का ख्याल ही नहीं आता था।"
उन्होंने कहा, "हमारे बीच कभी कोई मतभेद नहीं हुआ। मैं किसी से नहीं लड़ता। मैं बहुत शांतिप्रिय और खुशमिजाज इंसान हूं। मैंने अपने पूरे करियर में कभी किसी के साथ कोई लड़ाई नहीं की।"
तैयारी
अक्षय के साथ काम करने काे तैयार
विपुल बाेले, "दरअसल, बात ये है कि जब दो लोग अचानक से साथ में काम करना बंद कर देते हैं तो लोग फौरन इस निर्णय पर पहुंच जाते हैं कि उनके बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ है। इंडस्ट्री में तो यही होता है, लोग कयास लगाने लगते हैं कि दाल में जरूर कुछ काला है।"
उन्होंने कहा, "अभी मैं और अक्षय दोनों व्यस्त हैं। अवसर मिला तो मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम दोनों साथ जरूर आएंगे।"
इनकार
'आंखें 2' से नहीं जुड़ेंगे विपुल
विपुल ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'आंखें' का निर्देशन किया था। इसमें अक्षय ने भी उनके साथ काम किया था।
हालांकि, काफी समय से इस फिल्म के सीक्वल 'आंखें 2' पर बात हो रही है। पहले इस फिल्म का निर्देशन अनीस बाज्मी करने वाले थे। फिर अभिनय देव से इसका नाम जुड़ा।
विपुल ने इस पर कहा, "मैं इसका हिस्सा नहीं बनने वाला हूं। मैंने निर्माता को स्क्रिप्ट का कॉपीराइट दिया था। अब मैं इसमें शामिल नहीं होना चाहता।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'आंखें', 'वक्त' और 'नमस्ते लंदन' जैसी हिट फिल्में दे चुकी अक्षय और विपुल की जोड़ी को बहुत लकी माना जाता था। हालांकि, फिल्म 'एक्शन रीप्ले' की असफलता ने इस हिट जोड़ी को बुरी तरह तोड़ दिया। 2010 में आई उनकी यह आखिरी फिल्म बन गई।