केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिली 'द केरल स्टोरी' की टीम, सामने आईं तस्वीरें
'द केरल स्टोरी' की चर्चा खूब हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी इसका शानदार प्रदर्शन जारी है। अब अदा शर्मा समेत पूरी टीम ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुंबई में मुलाकात की। इस मुलाकात की 2 तस्वीरें गडकरी के अपने ट्विटर पर साझा की हैं। पहली तस्वीर में पूरी टीम गडकरी के साथ दिखाई दे रही है, वहीं, दूसरी तस्वीर में केंद्रीय मंत्री सभी के साथ गहन चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
5 मई को रिलीज हुई थी फिल्म
तस्वीरें शेयर करते हुए गडकरी ने कैप्शन लिखा गया है, 'फिल्म 'द केरल स्टोरी' की पूरी स्टारकास्ट से मुलाकात।' इन तस्वीरों में विपुल शाह और अदा के अलावा आशिन शाह, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी आदि को भी देखा जा सकता है। 'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है, जिसके बाद 'द केरल स्टोरी' 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।