
विधु विनोद चोपड़ा ने किया अपनी नई फिल्म का ऐलान, '12वीं फेल' से होगा कनेक्शन
क्या है खबर?
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12वीं फेल' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आए। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।
अब विनोद ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'जीरो से रीस्टार्ट' का ऐलान कर दिया है।
इस फिल्म का कलेन्शन फिल्म '12वीं फेल' से होगा।
जीरो से रीस्टार्ट
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है फिल्म
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, विनोद अपनी आगामी फिल्म 'जीरो से रीस्टार्ट' में '12वीं फेल' बनने के पीछे की कहानी से दर्शकों को रूबरू करवाएंगे।
विनोद बताना चाहते हैं कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्होंने कितनी मुश्किलों का सामना किया था।
चर्चा है कि 'जीरो से रीस्टार्ट' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बता दें, 'जीरो से रीस्टार्ट' को रिलीज हुए 25 सप्ताह बीत चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#12thFail celebrates its Silver Jubilee for an impressive theatrical run - 25 weeks and going strong! 🌟
— Zee Studios (@ZeeStudios_) April 12, 2024
Here's to all who have made this a cinematic triumph! #ZeroSeKarRestart@VVCFilms @VikrantMassey @MedhaShankr @anantvijayjoshi @Anshumaanpushk1 #VikasDivyakirti… pic.twitter.com/lcjX22IyDs