विक्रांत मैसी ने शेयर किया 'सेक्टर 36' का टीजर, निठारी कांड पर आधारित है फिल्म
क्या है खबर?
दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म ने सोमवार को अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया। इस फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे। सोमवार से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।
अभिनेता विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। टीजर में बताया गया है कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
रिपोर्ट्स के अनुसार 'सेक्टर 36' नोए़डा के चर्चित निठारी हत्याकांड पर बन रही है।
रोमांच
रोमांचक है फिल्म का टीजर
फिल्म का सनसनीखेज टीजर बता रहा है कि यह रोंगटे खड़े कर देने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म है। 38 सेकेंड के टीजर में एक कॉकरोच के जरिए फिल्म के इमोशन को बताने की कोशिश की गई है।
फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर कर रहे हैं। आदित्य फिल्म 'तलवार' के लेखन के लिए जाने जाते हैं। 'सेक्टर 36' को बोधायन रॉय चौधरी ने लिखा है।
'स्त्री', 'शिद्दत', 'बदलापुर' जैसी फिल्में दे चुकी मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर थ्रिलर लेकर आई है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए फिल्म का टीजर
Dinesh Vijan presents #Sector36, a crime-thriller inspired by true events. Starring @VikrantMassey @Deepakyahanhai.
— Maddockfilms (@MaddockFilms) June 13, 2022
Produced by #DineshVijan, directed by #AdityaNimbalkar written by #BodhayanRoychaudhury. Filming begins today. pic.twitter.com/UkIVBTn9Lg
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लक्ष्मण उतेकर और दिनेश की मैडॉक फिल्म्स ने एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसकी शूटिंग हाल में पूरी हुई है। इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। दिनेश की फिल्म 'भेड़िया' जल्द दर्शकों के बीच आएगी।
निठारी कांड
क्या था निठारी कांड?
साल 2006 में निठारी कांड ने देशभर में सनसनी मचा दी थी।
नोएडा के निठारी गांव के एक घर से कई महिलाओं और बच्चों के कंकाल मिले थे। इसके बाद मोनिंदर सिंह पंढेर और सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया गया। आरोप थे कि ये बच्चों और महिलाओं का रेप कर उन्हें मार देते थे।
कई मामलों में दोनों को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। 2015 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कोली की सजा उम्रकैद में बदल दी थी।
आगामी फिल्में
ये हैं दोनों अभिनेताओं के नए प्रोजेक्ट
इस नई फिल्म के अलावा विक्रांत, राधिका आप्टे स्टारर 'फॉरेंसिक' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 24 जून को ZEE5 पर रिलीज होगी।
इसके अलावा विक्रांत 'यार जिगरी', 'गैसलाइट', 'मुंबईकर' फिल्म में काम कर रहे हैं। 'मिर्जापुर' स्टार विक्रांत पिछली बार सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल स्टारर 'लव हॉस्टल' में नजर आए थे।
वहीं दीपक डोबरियाल, जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'गुडलक जेरी' में दिखाई देंगे। दीपक 'अंग्रेजी मीडियम', 'तनु वेड्स मनु' में शानदार अभिनय कर चुके हैं।