
'मिमी' के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म में दिखेंगी विद्या बालन
क्या है खबर?
मौजूदा दौर में अभिनेत्री विद्या बालन को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। वह अपने ग्लैमर्स और हॉट अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
हाल में आई उनकी फिल्म 'जलसा' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
अब सुनने में आ रहा है कि वह 'मिमी' के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म में नजर आएंगी। लक्ष्मण ही इसका निर्देशन करेंगे। दिनेश विजान अपने प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स के जरिए फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे।
रिपोर्ट
कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी यह महिला केंद्रित फिल्म
पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, विद्या लक्ष्मण के निर्देशन की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने यह फिल्म साइन कर ली है।
यह एक महिला केंद्रित फिल्म है, जिसका शीर्षक अस्थायी तौर पर 'वेटिंग रूम' रखा गया है।
यह पहला मौका है, जब विद्या लक्ष्मण और दिनेश के साथ काम करने जा रही हैं। चर्चाएं चल रही हैं कि यह फिल्म कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
शूटिंग
जून में शूटिंग शुरू करेंगी विद्या
खबरों की मानें तो फिल्म में विद्या को बिल्कुल अलग अवतार में देखा जाएगा। यह उनके लिए अलग शैली की फिल्म होगी। इसमें थ्रिलर और भावनाओं का मिश्रण देखने को मिलेगा।
वह अनु मेनन की क्राइम ड्रामा की शूटिंग पूरी करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी।
रिपोर्ट की मानें तो विद्या अपने वर्तमान कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद जून में इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकती हैं।
आगामी फिल्में
विद्या के खाते में जुड़ी हैं ये फिल्में
विद्या फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के बाद निर्माता तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ दोबारा काम कर रही हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।
फिलहाल इसका नाम 'लवर्स' रखा गया है। इसमें विद्या के साथ इलियाना डिक्रूज और अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आएंगे।
अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में विद्या एक बार फिर मंजुलिका बनने वाली हैं। साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की एक फिल्म में भी विद्या अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकती हैं।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं लक्ष्मण और दिनेश
लक्ष्मण और दिनेश की मैडॉक फिल्म्स ने एक और फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसकी शूटिंग हाल में पूरी हुई है। इसमें विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे।
फिल्म का शीर्षक अभी निर्धारित नहीं किया गया है और जल्द इसकी रिलीज डेट घोषित हो सकती है।
इसके अलावा दिनेश की फिल्म 'भेड़िया' अपनी रिलीज की राह देख रही है। वरुण धवन और कृति सैनन की यह फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
हाल के दिनों में OTT पर विद्या की कई फिल्में आई हैं। उनकी 'शकुंतला देवी' को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया था। इसके बाद विद्या की 'शेरनी' भी अमेजन प्राइम पर आई। अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली 'जलसा' उनकी तीसरी फिल्म है।