Page Loader
विक्रांत मैसी के बेटे की पहली झलक आई सामने, वरदान को सीने से लगाए दिखे अभिनेता
विक्रांत मैसी के बेटे की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@balajimotionpic)

विक्रांत मैसी के बेटे की पहली झलक आई सामने, वरदान को सीने से लगाए दिखे अभिनेता

May 06, 2024
06:03 pm

क्या है खबर?

मौजूदा वक्त में विक्रांत मैसी अपनी पेशेवर जिंदगी के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल, अभिनेता हाल ही में एक बेटे के पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने वरदान रखा है। अब विक्रांत की पत्नी और अभिनेत्री शीतल ठाकुर ने प्रशंसकों को अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। शीतल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें विक्रांत अपने लाडले को सीने से लगाए हुए नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

विक्रांत 

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे विक्रांत

विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' की सफलता के बाद अब विक्रांत फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशन वेब सीरीज 'ग्रहण' के निर्देशक रंजन चंदेल कर रहे हैं। एकता कपूर इसकी निर्माता हैं। इस फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगी। 'द साबरमती रिपोर्ट' 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।