
कियारा आडवाणी के बाद विक्रांत मैसी ने 'डॉन 3' से किया किनारा, अब कौन बनेगा विलेन?
क्या है खबर?
आने वाले समय में रणवीर सिंह कई बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक 'डॉन' फ्रेंचाइजी की अगली किस्त 'डॉन 3' है। फिल्म में रणवीर की जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनने वाली थी, लेकिन उन्होंने अपनी गर्भावस्था के कारण इस फिल्म से किनारा कर लिया, वहीं खलनायक की भूमिका के लिए विक्रांत मैसी को चुना गया। अब खबर आ रही है कि कियारा के बाद अब विक्रांत ने भी 'डॉन 3' से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
रिपोर्ट
आखिर विक्रांत ने क्यों छोड़ी फिल्म?
पिछले दिनों फिल्मी गलियारों में यह चर्चा खूब हुई कि 'डॉन 3' में विक्रांत की एंट्री हो गई है और वह इसमें रणवीर के साथ भिड़ते नजर आएंगे। रणवीर-विक्रांत के बीच भिड़ंत देखने के लिए दर्शक उत्साहित हो उठे थे, लेकिन ताजा खबर यह है कि विक्रांत ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। कहा जा रहा है कि विक्रांत ने अपने किरदार में गहराई की कमी और जरूरी बदलाव की वजह से यह भूमिका छोड़ने का निर्णय लिया।
नया विलेन
विजय देवरकोंडा के नाम पर हो रही चर्चा
अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर 'डॉन 3' में नया खलनायक कौन हौगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रांत के बाहर होने के बाद अब निर्माता विलेन की भूमिका के लिए आदित्य रॉय कपूर और विजय देवरकोंडा के नाम पर विचार कर रहे हैं। दोनों को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है, लेकिन निर्माताओं ने किसी अभिनेता के नाम पर मुहर नहीं लगाई है। बता दें, 'डॉन 3' में रणवीर की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनेगी।