विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देखें
क्या है खबर?
अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।
भले ही यह बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई करने में सफल रही, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक ने भी इसका समर्थन किया।
अब 'द साबरमती रिपोर्ट' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
OTT
गोधरा कांड पर आधारित है फिल्म की कहानी
'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रीमियर 10 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होने जा रहा है।
इस फिल्म की कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है।
'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।
विक्रांत के अलावा रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अभिनय किया है।
आगामी फिल्म
फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आएंगे विक्रांत
विक्रांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस रोमांटिक फिल्म में विक्रांत के साथ शनाया कपूर नजर आएंगी।
इस फिल्म के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह कर रहे हैं, जो 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' और 'अपहरण' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज बना चुके हैं।
इस फिल्म की कहानी भारत के लोकप्रिय लेखक रस्किन बॉन्ड की मशहूर लघु कहानी, द आइज हैव इट पर आधारित है।