विक्रांत मैसी फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में आएंगे नजर, पहली बार बनेंगे नेत्रहीन संगीतकार
अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। हालांकि, फिल्म '12वीं फेल' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म में अपने शानदार अभिनय से विक्रांत ने दर्शकों का दिल जीत लिया और उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ। विक्रांत की आने वाली फिल्मों को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। उनके खाते से 'आंखों की गुस्ताखियां' नाम की एक फिल्म भी जुड़ गई है, जिसमें वह एक नेत्रहीन संगीतकार की भूमिका अदा करेंगे।
'हम दिल दे चुके सनम' के गाने से प्रेरित है फिल्म का नाम
पीपिंगमून के मुताबिक, विक्रांत जल्द ही एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में नजर आएंगे। इसका यह नाम संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने से प्रेरित है, जो सलमान खान और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया था। निरंजन अयंगर इस फिल्म से निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे, जिन्होंने इससे पहले 'माय नेम इज खान', 'रा वन' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी कई सफल फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं।
रस्किन बॉन्ड की लघु कहानी पर आधारित है फिल्म
रिपोर्ट के मुताबिक्र मिनी फिल्म्स बैनर की मानसी बागला और वरुण बागला टी-सीरीज के सहयोग से इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। 'आंखों की गुस्ताखियां' भारत के मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की लोकप्रिय लघु कहानी, 'द आइज हैव इट' पर आधारित है। दिल थाम देने वाली इस कहानी की पटकथा भी खुद निरंजन ने ही लिखी है, जो एक नेत्रहीन संगीतकार और एक थिएटर अभिनेत्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जो प्यार और आत्म-खोज की परिवर्तनकारी यात्रा पर निकलती है।
उत्तराखंड और जॉर्जिया में होगी फिल्म की शूटिंग
फिल्म में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। यह दया, इच्छाशक्ति, आजादी और आत्मविश्वास जैसे कई विषयों पर जोर देती है। विक्रांत पहली बार एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाएंगे, जो इस आकर्षक प्रेम कहानी के बीच अपनी आंखों की रोशनी खो बैठता है। वह अपने इस किरदार को पर्दे पर साकार करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिलहाल फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश जारी है। फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से उत्तराखंड और जॉर्जिया में होगी।
विक्रांत की ये फिल्में हैं कतार में
एक तरफ विक्रांत के खाते से फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरूबा' जुड़ी है, जिसमें उन्हें एक बार फिर तापसी पन्नू का साथ मिला है, वहीं दूसरी तरफ आदित्य निंबालकर की फिल्म 'सेक्टर 36' उनके पास है। फिल्म 'ब्लैकआउट' में भी विक्रांत अहम भूमिका निभाएंगे, वहीं अभिनेत्री राशि खन्ना के साथ भी उनकी एक फिल्म भी कतार में हैं। उधर जल्द ही विक्रांत फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' में नजर आने वाले हैं, जो 3 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।