Page Loader
विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vikrantmassey)

विक्रांत मैसी की 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

Mar 28, 2024
02:56 pm

क्या है खबर?

विक्रांत मैसी को आखिरी बार विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' में देखा गया था। फिल्म में विक्रांत ने अपनी उम्दा अदाकारी से तमाम दर्शकों का दिल जीत लिया था। '12वीं फेल' की अपार सफलता के बाद अब विक्रांत फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे, जिसका टीजर सामने आ चुका है। विक्रांत ने एक बार फिर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।

द साबरमती रिपोर्ट

3 मई को रिलीज होगी फिल्म 

'द साबरमती रिपोर्ट' में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसी अभिनेत्रियां भी नजर आएंगी। 'द साबरमती रिपोर्ट'का निर्देशन वेब सीरीज 'ग्रहण' के निर्देशक रंजन चंदेल कर रहे हैं। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। एकता ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'एक ऐसी घटना जिसने देश को झकझोर कर रख दिया। एक ऐसी घटना, जिसने भारतीय इतिहास को हमेशा के लिए बदल दिया।' यह फिल्म 3 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर जारी