
विक्रांत मैसी की फिल्म 'ब्लैकआउट' का पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'ब्लैकआउट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान देवांग शशिन भावसार ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
'ब्लैकआउट' सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधा OTT पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 7 जून, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा।
अब निर्माताओं ने 'ब्लैकआउट' का नया पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
ब्लैकआउट
कल रिलीज होगा ट्रेलर?
'ब्लैकआउट' का ट्रेलर कल (30 मई) रिलीज किया जाएगा। इसमें मौनी रॉय और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिका में हैं।
करण सोनावणे और सौरभ घाडगे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। पोस्टर में विक्रांत, मौनी और सुनील के अलावा बाकी सितारों की भी झलक दिख रही है।
'ब्लैकआउट' के बाद विक्रांत 'द साबरमती रिपोर्ट' में नजर आएंगे, जिसकी कहानी 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है।
यह फिल्म 2 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरोंं मे रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Aaj se bas ek raat ka safar, kal wapis aa jana to see how they suffer 😈#BlackoutTrailer Out Tomorrow! @VikrantMassey @Roymouni @WhoSunilGrover @focusedindian @SaurabhGhadge17 @Jisshusengupta @iRuhaniSharma @prasadoak17 #ChhayaKadam @anantvijayjoshi #SoorajPops @kellydorji… pic.twitter.com/b6MTgPm1Ii
— Jio Studios (@jiostudios) May 29, 2024