Page Loader
विक्रांत मैसी ने अपनी कद-काठी के लिए सुने लोगों के ताने, बोले- कई बार जलील हुआ
विक्रांत मैसी ने धमकियों पर दिया जवाब (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vikrantmassey)

विक्रांत मैसी ने अपनी कद-काठी के लिए सुने लोगों के ताने, बोले- कई बार जलील हुआ

Nov 15, 2024
05:13 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्रांत मैसी पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पत्रकार की भूमिका में विक्रांत ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म के चलते विक्रांत को जान से मारने की धमकियां भी मिली हैं। हालांकि, उनका कहना है कि वह अपनी कहानियां कहते रहेंगे। हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म और ट्रोलिंग पर खुलकर बात की।

ताने

कद-काठी के लिए विक्रांत ने सुनीं लोगों की बातें

NBT को दिए इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा, "मैं कहीं न कहीं इन सभी चीजों से गुजरा हूं, जहां लोगों ने मुझे कहा कि मैं हीरो बनने के लायक नहीं हू, लेकिन मैंने अपने आत्मविश्वास को कभी डगमगाने नहीं दिया। मुझे भी अपनी कद काठी के लिए सुनना पड़ा है, लेकिन मैं समझ गया था कि शक्ल तो मैं बदल नहीं सकता। मुझे अपने काम को संवारना होगा और आखिर में उसी की कीमत आंकी जाएगी और हुआ भी यही।"

किस्सा

विक्रांत ने सुनाया किस्सा

विक्रांत ने अपने साथ हुई एक घटना पर कहा, "एक बहुत बड़ा स्टूडियो है। मैंने जब फिल्मों में काम करना शुरू किया तो मुझे उस स्टूडियो ने हीरो के भाई की भूमिका दी। उन्होंने मुझसे साफ कहा कि हम आपको मेन लीड कभी नहीं दे सकते, क्योंकि हम सिर्फ बड़े सितारों के साथ काम करते हैं। ये सुनकर मेरा मनोबल जरूर टूटा था, लेकिन वो सुनकर मुझे लगा कि मुझे और मेहनत करनी होगी ताकि मेरे प्रति उनका नजरिया बदले।"

धमकी

धमकियों पर विक्रांत ने कही ये बात

विक्रांत से पूछा गया कि क्या उन्हें और उनके बेटे को मिलीं धमकियों से उन्हें घबराहट हुई तो वह बोले, "सोशल मीडिया पर कोई आपका फोन नंबर लीक कर दे या आपको मेसेज करके बोले, हमें तेरी गाड़ी का नंबर पता है, हम जानते हैं कि तू किस रास्ते से आता-जाता है। हम तुझे देख लेंगे, तू अपनी उलटी गिनती शुरू कर दे। ऐसी बातें सुनकर डर तो लगेगा ही, लेकिन इसके चलते मैं कहानियां कहना बंद नहीं कर सकता।"

ट्रोलिंग

ट्रोलिंग से आहत हैं विक्रांत

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रहे विक्रांत ने कहा, "लोगों की बातें सुनकर तकलीफ तो हो रही है। बस मैं ये उम्मीद करता हूं कि ये सब जल्दी खत्म हो और लोग मेरी नीयत को समझें। ट्रोलिंग हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। मैं ज्यादा सोशल मीडिया पर होता नहीं हूं, लेकिन ये मुझे अपने लपेटे में लेता जा रहा है। मैं बस अपनी कहानियां कहना चाहता हूं, लोगों की जुबान बनना चाहता हूं।"

जानकारी

'द साबरमती रिपोर्ट' में दिखाया गया गोधरा कांड

'द साबरमती रिपोर्ट' में गोधरा कांड दिखाया गया है। विक्रांत ने खुद खुलासा किया था कि फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से ही उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिलने लगी थी। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं।