
'द साबरमती रिपोर्ट' से पहले जानिए एकता कपूर की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल
क्या है खबर?
अभिनेता विक्रांत मैसी पिछले काफी समय से फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। वैसे भी विक्रांत अब अपना एक ऐसा नाम बना चुके हैं कि जहां वह होते हैं, वहां एक अच्छे कंटेंट की उम्मीद जगती है।
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तने बनी यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो गई है।
'द साबरमती रिपोर्ट' की कमाई के आंकड़े सामने आने से पहले आइए जानें एकता की पिछली 5 फिल्मों का हाल।
#1
'गुडबाय'
साल 2022 से शुरुआत करते हैं, जब एकता की फिल्म 'गुडबाय' रिलीज हुई थी। इसकी कहानी अच्छी थी, लेकिन अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना अभिनीत यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचने में नाकाम रही थी।
नेटफ्लिक्स पर मौजूद 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म महज 9 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।
इस फिल्म के जरिए रश्मिका ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें अमिताभ के साथ-साथ उनके अभिनय की भी खूब तारीफ हुई थी।
#2
'ड्रीम गर्ल 2'
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' अगस्त, 2023 में रिलीज हुई थी। अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ इस फिल्म में अन्नया पांडे नजर आई थीं। परेश रावल, अन्नू कपूर और विजय राज भी इसका हिस्सा थे।
35 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था। फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 141 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
इस फिल्म में हंसी के जबरदस्त डोज के साथ एक सामाजिक संदेश भी मिला था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
#3
'थैंक यू फॉर कमिंग'
साल 2023 में एकता एक और फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' लाईं, जो 6 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल और कुशा कपिला जैसी अभिनेत्रियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हश्र हुआ कि खुद एकता ने सिर पकड़ लिया। लोगों ने भी एकता को जमकर ट्रोल किया और कहा कि एडल्ट फिल्में बनाना बंद करो।
45 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 9 करोड़ रुपये कमाए थे।
#4 और #5
'क्रू' और 'लव सेक्स और धोखा 2'
मार्च, 2024 में एकता ने 'क्रू' दर्शकों के बीच पेश की। करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की जोरदार अदाकारी से सजी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझे और कपिल शर्मा ने कैमियो किया था। 75 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 157 करोड़ रुपये कमाए थे।
अप्रैल, 2024 में आई एकता की फिल्म 'लव सेक्स और धोखा 2' ने भारत में महज 95 लाख रुपये जुटाए, जबकि इसका बजट 20 करोड़ रुपये था।