विक्रांत मैसी की पिछली 5 फिल्माें का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?
अभिनेता विक्रांत मैसी पिछले लंबे समय से फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट ' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। एडवांस बुकिंग देख ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया है कि 'द साबरमती रिपोर्ट' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ठंडी रहेगी। इसी कड़ी में आइए हम आपको विक्रांत की सिनेमाघरों में आईं पिछली 5 फिल्मों और बॉक्स ऑफिस पर उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।
'लुटेरा'
शुरुआत करते हैं 2013 में आई फिल्म 'लुटेरा' से। इस फिल्म में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी नजर आई थी। खास बात यह है कि 'लुटेरा' के जरिए विक्रांत ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। विक्रमादित्य मोटवानी ने इसका निर्देशन किया था। 32 करोड़ रुपये की लागात में बनी इस फिल्म ने 29 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
'हाफ गर्लफ्रेंड'
इसके बाद विक्रांत फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' लेकर दर्शकों के बीच हाजिर हुए थे। अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म 19 मई, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह अपना बजट वसूलने में कामयाब रही। इस फिल्म ने भारत में 60.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म का बजट 35 करोड़ रुपये था। 'हाफ गर्लफ्रेंड' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'छपाक'
इस सूची में तीसरा नाम फिल्म 'छपाक' का है, जो 10 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी थी। इस फिल्म की कहानी एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शक नसीब नहीं हुए। 35 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 34.08 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
'रामप्रसाद की तेरहवीं'
विक्रांत की फिल्म 'रामप्रसाद की तेरहवीं' 1 जनवरी, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह था, लेकिन यह पर्दे पर आई तो सारा शोर बंद हो गया। फिल्म की न सिर्फ समीक्षकों ने धज्जियां उड़ाईं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी यह ढेर हो गई। यह फिल्म 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी। 'रामप्रसाद की तेरहवीं' ने महज 27 लाख रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
'12वीं फेल'
फिल्म '12वीं फेल' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया। 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी '12वीं फेल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई।