
'द साबरमती रिपोर्ट' से विक्रांत मैसी की नई झलक आई सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
क्या है खबर?
अभिनेता विक्रांत मैसी पिछले लंबे समय से फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान रंजन चंदेल ने संभाली है, जो वामिका गब्बी की वेब सीरीज 'ग्रहण' के लिए जाने जाते हैं। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं।
अब 'द साबरमती रिपोर्ट' से विक्रांत की नई झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है।
इस फिल्म में विक्रांत पहली बार पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे।
द साबरमती रिपोर्ट
कल रिलीज होगा ट्रेलर
ज़ी स्टूडियो ने फिल्म का मोशन पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जिसने सच देखा, क्या वो सच दिखाएगा? जब सत्य का षडयंत्र से मिलन होगा तो जीत किसकी होगी?'
इसके साथ निर्माताओं ने बताया कि 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर कल यानी 6 नवंबर को रिलीज किया जाएगा।
'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाने को तैयार है।
इस फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Jisne sach dekha
— Zee Studios (@ZeeStudios_) November 5, 2024
Kya woh sach dikhayega?
When Truth meets Conspiracy, who will prevail?
#TheSabarmatiReport trailer out tomorrow. #ShobhaKapoor @EktaaRKapoor @amul_mohan @anshulmohan @dheerajsarna @VikrantMassey #RaashiiKhanna #RidhiDogra #UmeshKrBansal #AnjaliRaina… pic.twitter.com/AuWkec60Rb