विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों के बाद इस OTT प्लेटफॉर्म देगी दस्तक
अभिनेता विक्रांत मैसी मौजूदा वक्त में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म आज यानी 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब 'द साबरमती रिपोर्ट' की OTT रिलीज से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
ZEE5 पर रिलीज होगी फिल्म
OTT प्ले की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद 'द साबरमती रिपोर्ट' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी। ZEE5 ने इस फिल्म के OTT राइट्स खरीद लिए हैं। इस फिल्म का प्रीमियर इस साल नवंबर के मध्य तक हो सकता है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। विक्रांत के अलावा राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा जैसी अभिनेत्रियों ने भी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
'द साबरमती रिपोर्ट' के बारे में जानिए
'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है, वहीं एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। इस फिल्म की कहानी साल 2002 की गोधरा ट्रेन जलने की घटना पर आधारित है। गौरतलब है कि साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने के कारणों पर कई बार विवाद हो चुका है। साल 2006 में बनर्जी आयोग की एक रिपोर्ट में इसे एक दुर्घटना बताया गया। हालांकि, गुजरात उच्च न्यायालय ने उन निष्कर्षों को खारिज कर दिया।