
'फिर आई हसीन दिलरुबा' के एक साथ सारे गाने हुए रिलीज, जानिए कब आ रही फिल्म
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से तापसी पन्नू अपनी फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
इस फिल्म में विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2021 में आई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की दूसरी किस्त है।
'फिर आई हसीन दिलरुबा' का प्रीमियर 9 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है।
इससे पहले अब निर्माताओं ने एक साथ फिल्म के सारे गाने रिलीज कर दिए हैं, जिन्हें प्रशंसक पंसद कर रहे हैं।
फिर आई हसीन दिलरुबा
जयप्रद देसाई ने किया है फिल्म का निर्देशन
'हसीन दिलरुबा' में कुल 3 गाने होंगे, जिसमें 'हंसते हंसते', 'क्या हाल है' और 'आजाद' शामिल हैं।
'हंसते हंसते' को सचेत टंडन ने अपनी आवाज दी है, वहीं 'क्या हाल है' के लिए सिर सचेत ने अपनी पत्नी परंपरा टंडन के साथ लगाए हैं।
इसके अलावा 'आजाद' गाने को अनुराग सैकिया और विवेक हरिहरन ने मिलकर गाया है।
'फिर आई हसीन दिलरुबा' के निर्देशन की कमान जयप्रद देसाई ने संभाली है। फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Har gaane mein chhupi hai ek kahani! 🌹
— T-Series (@TSeries) August 7, 2024
Ruk
Phir Aayi Hasseen Dillruba- Full album out now ❤️🔥https://t.co/RJG9oZRfMl#PhirAayiHasseenDillruba Streaming on 9 August, only on @NetflixIndia ✨#PhirAayiHasseenDillrubaOnNetflix @cypplOfficial @TSeries @jaypraddesai… pic.twitter.com/rcBwvBpeWf