'हसीन दिलरुबा' का बन सकता है सीक्वल, विक्रांत मैसी ने जाहिर की संभावना
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता हैं। उन्होंने अपने संजीदा अभिनय से लाखों प्रशंसकों को अपना मुरीद बनाया है।
2 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई उनकी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म में विक्रांत का अभिनय निखर कर सामने आया है।
अब इस फिल्म को लेकर विक्रांत ने अहम बयान दिया है। उन्होंने फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल बनने की संभावना व्यक्त की है।
बयान
सीक्वल बनने की संभावना- विक्रांत
मिड-डे से बातचीत करते हुए विक्रांत ने फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल बनने की संभावनाओं को स्वीकार किया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या इस फिल्म का सीक्वल बन सकता है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "यह सच है कि फिल्म का सीक्वल बनने की संभावना है। लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं और अगर वे मांग करते हैं तो हम इसके बारे में विचार करेंगे। फिल्म एक रोचक मोड पर खत्म हुई है।"
सूचना
सीक्वल बनेगा या नहीं, प्रोड्यूसर पर करेगा निर्भर
विक्रांत ने कहा कि कनिका ढिल्लों एक कुशल लेखिका हैं और इस फिल्म का सीक्वल बनेगा है या नहीं, यह प्रोड्यूसर पर निर्भर करेगा।
उन्होंने अपनी इच्छा प्रकट की है और यदि प्रोड्यूसर फिल्म का सीक्वल बनाना चाहेंगे तो वह भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि फिल्म जिस तरह से रोचक मोड पर समाप्त होती है, इससे इसके सीक्वल की गुंजाइश बनती है।
जानकारी
मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है फिल्म
फिल्म 'हसीन दिलरुबा' एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है। इसमें एक कपल यानी तापसी पन्नू और विक्रांत की कहानी को फिल्माया गया है। कहानी में मोड़ तब आता है जब इसमें हर्षवर्धन राणे की एंट्री होती है।
लव ट्रायंगल के इर्दगिर्द फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। फिल्म की कहानी कनिका ने लिखी है। इसका निर्माण आनंद एल राय ने किया है।
फिल्म में हल्की-फुल्की कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का भरपूर तड़का देखने को मिला है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी दिखेंगे विक्रांत
विक्रांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। वह शंकर रमन की फिल्म 'लव हॉस्टल' में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा वह संतोष सिवान की फिल्म 'मुंबईकर' में भी दिखने वाले हैं।
वह फिल्म '14 फेरे' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वह अभिनेत्री कृति खरबंदा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।