LOADING...
विक्रांत मैसी ने 'लॉलीपॉप लागेलू' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हो रहा वायरल 
विक्रांत मैसी ने 'लॉलीपॉप लागेलू' गाने पर किया जबरदस्त डांस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@vikrantmassey)

विक्रांत मैसी ने 'लॉलीपॉप लागेलू' गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो हो रहा वायरल 

Oct 26, 2024
04:40 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विक्रांत को लोकप्रिय भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' पर जबरदस्त डांस करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, हाल ही में विक्रांत बिहार के पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशंसकों के कहने पर 'लॉलीपॉप लागेलू' गाने पर डांस किया। अब इस वीडियो में उनके प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

प्रतिक्रिया

प्रशंसकों ने दी प्रतिक्रिया

एक प्रशंसक ने लिखा, 'क्या बात है यार। बहुत बढ़िया।' एक अन्य ने लिखा, 'आप मेरे पसंदीदा अभिनेता है। मजा आ गया।' बता दें कि विक्रांत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान रंजन चंदेल ने संभाली है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता हैं। बीते दिन फिल्म का टीजर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो