'गुस्ताख इश्क' का ट्रेलर जारी, विजय वर्मा का ऐसा शायराना अंदाज पहले नहीं देखा होगा
क्या है खबर?
अभिनेता विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की आगामी फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। लंबे समय से यह फिल्म लोगों का ध्यान खींच रही थी। ट्रेलर को देखने के बाद लोगों के दिलों की धड़कन और बढ़ गई है, क्योंकि इसमें मौजूद अभिनेता का शायराना अंदाज दिल छूने जैसा है। उसपर नसीरुद्दीन शाह की जुगलबंदी तारीफ के काबिल है। विजय और फातिमा की नूरानी प्रेम कहानी का निर्माण फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने किया है।
रिलीज
इस दिन रिलीज होगी 'गुस्ताख इश्क'
फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का निर्देशन विभुपुरी ने किया है। गीतकार गुलजार ने डायलॉग को फिल्म में बखूबी परोसा है। फिल्म में विशाल भारद्वाज का संगीत है। 2 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में विजय का अंदाज उनके पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग है। ट्रेलर में इश्क, जुनून, भावनाएं और तड़प की पूरी भरमार है। बता दें कि 'गुस्ताख इश्क' इसी महीने 28 नवंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेलर
MANISH MALHOTRA TURNS PRODUCER WITH 'GUSTAAKH ISHQ': TRAILER OUT NOW – 28 NOV 2025 RELEASE... A trailer that brings back the warmth of shayari and timeless ishq... #ManishMalhotra marks his foray into film production with #GustaakhIshq, slated for a theatrical release on 28 Nov… pic.twitter.com/12cnC0Q2Br
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 10, 2025