LOADING...
तमन्ना से ब्रेकअप की खबरों के बीच दिखे विजय वर्मा, पहली बार पैपराजी को किया नजरअंदाज 
तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप की खबरों के बीच दिखे विजय वर्मा (तस्वीर: एक्स/@tamanaahfan)

तमन्ना से ब्रेकअप की खबरों के बीच दिखे विजय वर्मा, पहली बार पैपराजी को किया नजरअंदाज 

Mar 07, 2025
10:35 am

क्या है खबर?

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की राहें जुदा हो चुकी हैं। कुछ हफ्ते पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ है। हालांकि, उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार रहेगा। तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबर ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। अब तमन्ना से ब्रेकअप की खबरों के बीच हाल ही में विजय को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद तमाम पैपराजी को नजरअंदाज किया और वहां से चले गए।

वीडियो

विजय का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर विजय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई हवाई अड्डे पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान जब पैपराजी ने विजय से पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया और वह वहां से चले गए। यह पहला मौका है, जब विजय ने पैपराजी को नजरअंदाज किया है। आमतौर पर वह हंसी-खुशी पैपराजी से मिलते हैं। इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

ब्रेकअप

तमन्ना और उनके घरवालों को थी घर बसाने की जल्दी 

तमन्ना और विजय वेब सीरीज 'लस्‍ट स्‍टोरीज 2' की शूटिंग के दौरान करीब आए। दोनों खुलकर दुनिया के सामने आया और एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ा। तमन्ना-विजय के ब्रेकअप की असली वजह शादी बताई जा रही है। दरअसल, तमन्ना पर परिवार की ओर से घर बसाने का दबाव है, वहीं तमन्ना को भी शादी की जल्दी है, लेकिन विजय अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसी कारण उनके बीच दूरियां आ गईं।