तमन्ना से ब्रेकअप की खबरों के बीच दिखे विजय वर्मा, पहली बार पैपराजी को किया नजरअंदाज
क्या है खबर?
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की राहें जुदा हो चुकी हैं। कुछ हफ्ते पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ है। हालांकि, उनके बीच दोस्ती का रिश्ता बरकरार रहेगा।
तमन्ना और विजय के ब्रेकअप की खबर ने उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया है।
अब तमन्ना से ब्रेकअप की खबरों के बीच हाल ही में विजय को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया।
इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद तमाम पैपराजी को नजरअंदाज किया और वहां से चले गए।
वीडियो
विजय का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर विजय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई हवाई अड्डे पर नजर आ रहे हैं।
इस दौरान जब पैपराजी ने विजय से पोज देने के लिए कहा तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया और वह वहां से चले गए।
यह पहला मौका है, जब विजय ने पैपराजी को नजरअंदाज किया है। आमतौर पर वह हंसी-खुशी पैपराजी से मिलते हैं।
इस वीडियो पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#VijayVerma #TamannaahBhatia pic.twitter.com/gLLroZGh9w
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) March 7, 2025
ब्रेकअप
तमन्ना और उनके घरवालों को थी घर बसाने की जल्दी
तमन्ना और विजय वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' की शूटिंग के दौरान करीब आए। दोनों खुलकर दुनिया के सामने आया और एक-दूसरे के प्रति प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
तमन्ना-विजय के ब्रेकअप की असली वजह शादी बताई जा रही है। दरअसल, तमन्ना पर परिवार की ओर से घर बसाने का दबाव है, वहीं तमन्ना को भी शादी की जल्दी है, लेकिन विजय अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसी कारण उनके बीच दूरियां आ गईं।