'KGF चैप्टर 2' से पहले OTT पर आएगी 'बीस्ट', नेटफ्लिक्स ने खरीदे राइट्स
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय और पूजा हेगड़े अभिनीत फिल्म 'बीस्ट' को लेकर जितना शोर मचा हुआ था, रिलीज के बाद यह कम हो गया। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फेल हो गई है। अब जो प्रशंसक सिनेमाघरों में यह फिल्म देखने से वंचित रह गए थे, वे OTT पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। 'बीस्ट' कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'KGF चैप्टर 2' से पहले OTT पर दस्तक देने वाली है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
11 मई को दो OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, नेटफिलक्स ने 'बीस्ट' के राइट्स खरीद लिए हैं। इसे दो OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। 11 मई को नेटफ्लिक्स के साथ दर्शक यह फिल्म स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म सन NXT पर भी देख सकेंगे। फिल्म को सिनेमाघरों में लोगों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है और इस लिहाज से यह बड़े पर्दे पर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएगी। इसी वजह से निर्माता इसे जल्द ही OTT पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
'KGF 2' जून या जुलाई में OTT पर स्ट्रीम होगी
यश की फिल्म 'KGF 2' को जून या जुलाई में यानी रिलीज के दो महीने बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर लाने की योजना है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म के चलते 'बीस्ट' की कमाई खासी प्रभावित हुई है। यही वजह है कि 'बीस्ट' रिलीज के महज चार हफ्ते बाद सिनेमाघर छोड़ OTT का रुख कर रही है। निर्माता इसे OTT पर 'KGF 2' से पहले रिलीज कर अच्छे-खासे व्यूज बटोर लेना चाहते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बता दें कि थलापति विजय की पिछली फिल्म 'मास्टर' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कमाई की थी। हालांकि, उनकी यह फिल्म भी थिएटर रिलीज के कुछ दिन बाद ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई थी। फिल्म को यहां भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
'बीस्ट' में रॉ एजेंट बने हैं विजय
'बीस्ट' का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। इसमें विजय और पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी है। कहानी की बात करें तो फिल्म एक रॉ एजेंट पर आधारित है, जिसमें विजय बतौर मुख्य कलाकार नजर आ रहे हैं। जब 'बीस्ट' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया तो इससे फैंस काफी निराश हुए थे। उन्होंने निर्देशक को कहा था कि उन्होंने विजय के सुपरस्टार होने का फायदा नहीं उठाया है और ना ही उनके रोल के साथ न्याय किया है।
'KGF 2' के सामने पस्त हुई 'बीस्ट'
'बीस्ट' फिल्म 'KGF 2' से पिछड़ती जा रही है। एक तरफ जहां सिनेमाघरों में 'KGF 2' के टिकट की मारामारी है, वहीं 'बीस्ट' के शोज में सिर्फ 10-30 फीसदी सीटें ही भरी हुई मिल रही हैं। सबसे बुरा हाल तो इसका हिंदी वर्जन में है, जबकि 'KGF 2' के हिंदी वर्जन ने दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'बीस्ट' 13 अप्रैल को और 'KGF 2', 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।