Page Loader
'सन ऑफ सरदार 2' से क्यों बाहर हुए विजय राज? बोले- अजय का अभिवादन नहीं किया
विजय राज 'सन ऑफ सरदार 2' से हुए बाहर

'सन ऑफ सरदार 2' से क्यों बाहर हुए विजय राज? बोले- अजय का अभिवादन नहीं किया

Aug 17, 2024
11:11 am

क्या है खबर?

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इस वजह से इसकी दूसरी कड़ी 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म से अभिनेता विजय राज भी जुड़े थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि उन्हें उनके गैर पेशेवर रवैये और बुरे व्यवहार के कारण फिल्म से बाहर कर दिया गया है। इस पर खुद विजय ने भी प्रतिक्रिया दी है। आइए पूरा मामला जानते हैं।

आरोप

बड़ी-बड़ी मांग कर रहे थे विजय?

पिंकविला से फिल्म के सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक ने कहा, "हां, यह सच है हमने विजय को सेट पर उनके व्यवहार के कारण फिल्म से हटा दिया। अब उनकी जगह संजय मिश्रा को लिया गया है। वह बड़े कमरे और वैनिटी वैन की मांग कर रहे थे। उन्होंने स्पॉट बॉय के लिए हमसे ज्यादा पैसे भी लिए थे। उनके स्पॉट बॉय को एक रात के 20,000 रुपये मिलते थे, जो किसी भी बड़े एक्टर के स्पॉट बॉय से ज्यादा है।"

बयान

अभिनेता के स्पॉटबॉय पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

निर्माता आगे बोले, "ब्रिटेन एक महंगी जगह है और शूट के हिसाब से सभी को अच्छे कमरे दिए गए, लेकिन उनकी मांग प्रीमियम सुइट्स की थी। जब हमने उन्हें समझाने की कोशिश की तो उन्होंने समझने से इनकार कर दिया और गलत तरीके से बात की। यही नहीं, अभिनेता के स्पॉट बॉय ने नशे में एक होटल स्टाफ सदस्य के साथ यौन उत्पीड़न किया। जब हमने स्थिति संभालने की कोशिश कीे तो विजय ने इसमें भी हमारा सहयोग नहीं किया।"

कारण

विजय ने बताई फिल्म से निकालने की वजह

विजय ने इस पर कहा, "मुझे सिर्फ इसलिए हटा दिया गया, क्योंकि मैंने सेट पर आने पर अजय का अभिवादन नहीं किया। मैं ट्रायल के लिए समय से पहले पहुंच गया था। वहां मैंने देखा कि अजय मुझसे लगभग 25 मीटर दूर खड़े थे, लेकिन उन्होंने उनका अभिवादन नहीं किया, क्योंकि वह व्यस्त लग रहे थे। मैं पास खड़े अपने दोस्तों से बातचीत करता रहा। मुझे सेट पर पहुंचने के महज 30 मिनट के अंदर फिल्म से निकाल दिया गया।"

नुकसान

निर्माताओं को 2 करोड़ रुपये का चूना लगा गए विजय

विजय की बात पर पाठक बोले, "अजय उनमें से नहीं, जो किसी के अभिवादन का इंतजार करेंगे। वह सबके साथ इज्जत से पेश आते हैं। हमें विजय को फिल्म से निकालने पर 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इतनी छोटी सी बात पर हम इतना बड़ा कदम नहीं उठाते। विजय का बर्ताव सबसे बड़ी वजह थी। हमारी फिल्म के सेट पर अनादर करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है, क्योंकि हम एक परिवार की तरह काम करते हैं।"

जानकारी

अपनी कॉमेडी के लिए मशहूर हैं विजय

विजय ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उन्हें पिछली बार कार्तिक आर्यन अभिनीत फिल्म 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था। अभिषेक बच्चन की फिल्म 'रन' से वह खासा लोकप्रिय हुए थे। वह अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं।