
विजय देवरकोंडा फिल्मों के अलावा कहां-कहां से करते हैं कमाई? जानिए उनकी कुल संपत्ति
क्या है खबर?
विजय देवरकोंडा दक्षिण भारतीय सिनेमा के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। देवरकोंडा ने फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं।
न सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। आज यानी 9 मई को देवरकोंडा अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए इस खास मौके पर जानते हैं कि देवरकोंडा फिल्मों के अलावा कहां-कहां से कमाई करते हैं और उनकी कुल संपत्ति कितनी है।
कमाई
हैदराबाद में एक आलीशान घर
देवरकोंडा की ज्यादातर कमाई फिल्मों से ही होती है। वह एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
हालांकि, विज्ञापनों से भी देवरकोंडा की मोटी कमाई होती है। वह एक विज्ञापन के लिए 2 से 3 करोड़ रुपये लेते हैं। उनके एक फोटोशूट कराने की फीस 2 करोड़ रुपये है।
देवरकोंडा की कुल संपत्ति करीब 39 करोड़ रुपये बताई जाती है।
देवरकोंडा का हैदराबाद में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये है।
बिजनेसमैन
खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं देवरकोंडा
देवरकोंडा अभिनेता होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं। वह अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं, जिसका नाम 'किंग ऑफ द हिल' है।
इसके बैनर तले उन्होंने 'मीकू मथरामे चेप्था' और 'पुष्पक विमानम' जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। देवरकोंडा ने 'किंग ऑफ द हिल' को साल 2019 में लॉन्च किया था।
इसके अलावा देवरकोंडा का अपना फैशन ब्रॉन्ड भी है, जिसका नाम 'राउडी वियर' है। वह वॉलीबॉल टीम हैदराबाद ब्लैक हॉक्स के सह-मालिक भी हैं।
कार
देवरकोंडा के पास हैं ये गाड़ियां
देवरकोंडा को लग्जरी कारों का भी बेहद शौक है। उनके पास मर्सिडीज बेंज GLC (68 लाख रुपये), वोल्वो XC 90 (90.90 लाख रुपये), रेंज रोवर (4.38 करोड़ रुपये), फोर्ड मस्टैंग (74.61 लाख रुपये) और BMW 5 सीरीज (63.90 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो देवरकोंडा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।