Page Loader
विद्युत जामवाल की 'क्रैक' की एडवांस बुकिंग शुरू, 100 रुपये से भी कम में देख पाएंगे
विद्युत जामवाल की 'क्रैक' की एडवांस बुकिंग शुरू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@TSeries)

विद्युत जामवाल की 'क्रैक' की एडवांस बुकिंग शुरू, 100 रुपये से भी कम में देख पाएंगे

Feb 22, 2024
11:08 am

क्या है खबर?

अभिनेता विद्युत जामवाल पिछले काफी समय से अपनी आगामी स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म 'क्रैक' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे। इसमें उनकी जोड़ी जानी-मानी डांसर और अभिनेत्री नोरा फतेही के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। ताजा खबर यह है कि 'क्रैक' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस खबर की जानकारी खुद निर्माताओं ने दर्शको को दी है। 23 फरवरी को सिनेमा प्रेमी दिवस के मौके पर इस फिल्म को आप महज 99 रुपये में देख सकते हैं।

क्रैक

23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

'क्रैक' के निर्देशन की कमान आदित्य दत्त ने संभाली है। फिल्म का निर्माण विद्युत ने अपने होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' के तहत किया है। इसमें अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। विद्युत और नोरा की यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का सीधा मुकाबला यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' से होने वाला है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो