विद्युत जामवाल ने टूटी एड़ी के साथ 'क्रैक' में फिल्माए एक्शन सीन, निर्देशक ने किया खुलासा
विद्युत जामवाल की फिल्म 'क्रैक- जीतेगा...तो जिएगा' का टीजर हाल ही में जारी हुआ है, जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इस स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है, जिसमें कुत्ते और भेड़िए भी धांसू अवतार में दिखेंगे। अब निर्देशक ने फिल्म को बनाने का अनुभव साझा करते हुए खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान अभिनेता की एड़ी टूट गई थी। हालांकि, इसके बाद भी 3 दिन तक विद्युत ने खुद ही अपने एक्शन सीन फिल्माए।
मार-धाड़ नहीं, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म
दैनिक भास्कर से बातचीत में आदित्य ने बताया कि उन्होंने 2019 में 'कमांडो 3' की शूटिंग के दौरान विद्युत को 'क्रैक' के बारे में बताया था, जिसका विचार उन्हें पसंद आया। अभिनेता ने साथ मिलकर फिल्म बनाने की बात कही, जिसके बाद कोरोना वायरस की वजह से स्क्रिप्ट लिखने में 3 साल लग गए। निर्देशक ने बताया कि मुंबई के धारावी की इस कहानी में मार-धाड़ नहीं बल्कि एक्शन दिखेगा, जिसमें अपनी जान दांव पर लगाने वाला गेम खेला जाएगा।
सितारों और क्रू को दिया गया प्रशिक्षण
आदित्य ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले सितारों को प्रशिक्षण दिलाया गया, जिसमें कम से कम 2-3 महीने लगे। टीजर में जानवरों के साथ एक्शन सीन और पारकर, साइकलिंग, जंपिंग आदि खेल दिखे हैं, जिनकी भी ट्रेनिंग दी गई थी। निर्देशक ने बताया कि सितारों के साथ क्रू को भी प्रशिक्षण दिया क्योंकि एक्शन सीन के दौरान सभी को भागदौड़ करनी थी। ऐसे में शूटिंग शुरू होने से 1 महीने पहले सभी पोलैंड पहुंच गए थे।
फिल्म के लिए 200 जानवरों की की गई ट्रेनिंग
फिल्म की कहानी मुंबई से शुरू होती है और फिर पोलैंड पहुंचती है। ऐसे में फिल्म का 90 प्रतिशत हिस्सा पोलैंड में शूट हुआ है। 60-70 दिन में शूट की गई इस फिल्म का अभी पोस्ट प्रोडक्शन काम चल रहा है। फिल्म में कुत्ते और भेड़ियों को मिलाकर 200 जानवर हैं, जिनकी ट्रेनिंग में 2 महीने लगे और एक आदमी को 10-20 जानवरों की जिम्मेदारी दी गई। जानवरों के साथ 2-3 घंटे शूटिंग करने से पहले प्लानिंग की जाती थी।
शूटिंग से 3 दिन पहले टूट गई थी ए़ड़ी
आदित्य ने बताया कि विद्युत ने सभी एक्शन सीन खुद करे हैं। उनका मानना था कि अगर स्टंटमैन ये कर सकता है तो वो भी कर सकते हैं। शूटिंग से 3 दिन पहले विद्युत की एड़ी टूट गई, लेकिन विदेशी क्रू आ चुका था और शूटिंग टल नहीं सकती थी। ऐसे में विद्युत ने 3 दिन तक चोट लगाने का अहसास कराए बिना साइकलिंग का शॉट दिया। अभिनेता ऐसे सेट पर आते थे कि उन्हें कुछ हुआ ही नहीं है।
न्यूजबाइट्स प्लस
विद्युत ने 3 साल की उम्र से ही मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था। इसके लिए उन्होंने कई देशों की यात्रा की। जामवाल ने 25 से अधिक देशों में लाइव एक्शन शो में प्रदर्शन भी किए हैं।
ठंड में बिना जैकट शूट करना था चुनौतीपूर्ण
इस दौरान निर्देशक ने बताया कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में ही 9 महीने लग गए थे। बस्ती और ट्रेन का सेट बनाया गया था, बाकी 90 प्रतिशत फिल्म असली जगह पर शूट हुई। फिल्म को पोलैंड की उन जगहों पर फिल्माया गया है, जहां अभी तक बॉलीवुड की फिल्में शूट नहीं हुई हैं। पोलैंड में 5 से 6 डिग्री तापमान था, लेकिन सीन की वजह से सितारे बिना जैकेट के शूटिंग करते थे, जो काफी चुनौतीपूर्ण था।
इस दिन रिलीज होगी 'क्रैक'
'क्रैक' अगले साल 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसका निर्माण विद्युत के होम प्रोडक्शन 'एक्शन हीरो फिल्म्स' और अब्बास सैयद ने किया है। इस फिल्म में नोरा फतेही, एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।