एक्शन रियलिटी शो 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' को होस्ट करेंगे विद्युत जामवाल
क्या है खबर?
विद्युत जामवाल इन दिनों एकसाथ कई काम कर रहे हैं। वह खुद को बस अभिनय तक सीमित नहीं रखना चाहते। यही वजह है कि विद्युत फिल्म प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमा रहे हैं।
दूसरी तरफ अब वह देश के अपनी तरह के पहले मार्शल आर्ट शो को होस्ट भी करने वाले हैं। यह जिम्मेदारी उन्हें इसलिए भी सौंपी गई है, क्योंकि विद्युत एक बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट हैं।
आइए जानते हैं शो से जुड़ी और क्या कुछ जानकारी मिली है।
ऐलान
4 मार्च को 'डिस्कवरी प्लस' स्ट्रीमर पर होगी शो की शुरुआत
विद्युत जामवाल रियलिटी शो 'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' के होस्ट होंगे। यह शो मार्शल आर्ट्स और लड़ाई के कौशल से संबंधित है। इसके जरिए विद्युत पहली बार किसी शो को होस्ट करने जा रहे हैं, इसलिए वह इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।
शो के निर्माताओं ने कहा कि इस एक्शन सीरीज की शुरुआत 4 मार्च को 'डिस्कवरी प्लस' स्ट्रीमर (ऐसा मंच, जिस पर इंटरनेट के माध्यम से कार्यक्रम देखे जा सके) और 14 मार्च को डिस्कवरी चैनल पर होगी।
घोषणा
विद्युत ने सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
विद्युत ने सोशल मीडिया पर शो से अपना पोस्टर जारी कर प्रशंसकों को यह जानकारी दी। पोस्टर में वह एक्शन पैक्ड अवतार में दिख रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'हम आ रहे हैं भारत के नए महायोद्धा की तलाश करने। एक ऐसा सफर, जिसमें हम खोज रहे हैं शारीरिक और मानसिक ताकत का असली संतुलन।
'इंडियाज अल्टीमेट वॉरियर' में मुझे देखने के लिए तैयार रहें।' सोशल मीडिया पर प्रशंसक विद्युत को उनके इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
विद्युत का पोस्ट
हम आ रहे हैं, #IndiaKeNayeMahayoddha की तलाश में।एक ऐसा सफर जिस्में हम ढूंढ़ रहे हैं शारीरिक और मानसिक ताकत का असली संतुलन।Get ready to watch me find #IndiasUltimateWarrior?
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) February 28, 2022
Launching on @discoveryplusIN on 4th of March, and @DiscoveryIN on 14th of March. Stay tuned!@bazinga_ent pic.twitter.com/YVg4IW127t
बयान
फाइट कैंप की कमान संभालेंगे विद्युत
विद्युत ने कहा, "यह रियलिटी शो को रियल बनाने का सही समय है। मुझे चार और मेंटर के साथ मिलकर परम योद्धा को ढूंढने का काम दिया गया है। मुझे फाइट कैंप की कमान संभालनी है। हमें फाइटर्स को सबसे कठिन परिस्थिति में रखना है ताकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।"
उन्होंने कहा, "जिसने खुद को सबसे बेहतर साबित किया, वह भारत का अल्टीमेट वॉरियर होगा। विद्युत शो में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की लड़ाई में मदद करते दिखेंगे।"
उपलब्धि
दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों में शुमार हैं विद्युत
केरल में एक सैन्य अधिकारी के घर जन्मे विद्युत ने तीन साल की उम्र में पलक्कड़ के आश्रम में कलरीपायट्टु का प्रशिक्षण शुरू किया था।
अब तक 25 से अधिक देशों में विद्युत ने लाइव एक्शन शो किए हैं। विद्युत इंडियन मार्शल आर्ट कलरीपायट्टु के बड़े समर्थक भी हैं।
सोशल मीडिया पर खतरनाक करतब दिखाते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल होते हैं। गूगल के मुताबिक, विद्युत का नाम दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों में शामिल है।