
विद्युत जामवाल को बॉलीवुड में 10 साल पूरे, शुरू किया खुद का प्रोडक्शन हाउस
क्या है खबर?
अभिनेता विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं।
देशभर में एक्शन हीरो से अपनी पहचान बना चुके विद्युत ने अब खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए वह नए कलाकारों को बॉलीवुड में आने का मौका देंगे।
विद्युत ने 10 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए सोशल पर खुद यह ऐलान किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा, आइए जानते हैं।
घोषणा
विद्युत ने सोशल मीडिया पर यूं जाहिर की अपनी खुशी
एक्टिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवा चुके विद्युत जामवाल अब प्रोड्यूसर की टोपी पहनने के लिए तैयार हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम है 'एक्शन हीरो फिल्म्स।'
विद्युत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सिनेमा की दुनिया में 10 साल पूरे होने का जश्न मना रहा हूं। मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं खुद का प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' की शुरुआत करने जा रहा हूं। इसमें अब्बास सैयद मेरे को-प्रोड्यूसर होंगे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए विद्युत का पोस्ट
Celebrating my 10th year in cinema I'm grateful to be sharing this milestone with you.
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 19, 2021
Announcing our production house@actionherofilm1 co-producer @abbassayyed771#ActionHeroFilms #TenYearsOfVidyutJammwal #Gratitude #JammwalionsAreTheBest #Milestone #MakingMoviesIsTheDream pic.twitter.com/Bou46yS06E
बयान
दर्शकों की बदौलत मैं प्रोड्यूसर बनने जा रहा हूं- विद्युत
विद्युत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "दर्शकों ने मुझे मेरे हर किरदार में सराहा है। मैं उन्हीं की बदौलत अब एक निर्माता की जिम्मेदारी संभालने जा रहा हूं। अब मैं दर्शकों के लिए बेहतरीन कहानियां परोसना चाहता हूं।"
विद्युत ने कहा, "इसके जरिए मैं नई प्रतिभाओं को एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने का मौका दूंगा। मैं इसके लिए अपने करीबियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो अब तक के सफर में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।"
जानकारी
अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाएंगे विद्युत
देसी मार्टिनी के मुताबिक विद्युत के प्रोडक्शन हाउस के नाम में भले ही एक्शन है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह सिर्फ एक्शन फिल्में ही बनाएंगे।
बताया गया है कि इसमें अलग-अलग तरह की और हटके फिल्में बनाई जाएंगी।
विद्युत के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एडवेंचर, कॉमेडी, फैंटेसी, ऐतिहासिक, हॉरर, रोमांस, साइंस-फिक्शन, म्यूजिक, एनिमेशन और एक्शन समेत कई अलग-अलग जॉनर की फिल्में बनाने की योजना है।
शुरुआत
विद्युत ने फिल्म 'फोर्स' से की थी बॉलीवुड में एंट्री
विद्युत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत निशिकांत कामत की फिल्म 'फोर्स' से की थी। 2011 में आई इस फिल्म में विलेन बने विद्युत की दर्शकों ने बेशक खूब तारीफ की, लेकिन इसके बाद विद्युत को विलेन के रोल ही मिलने लगे।
इसके चलते विद्युत ने कई फिल्में ठुकरा दीं क्योंकि वह हीरो के रूप में स्थापित होना चाहते थे।
2013 में रिलीज हुई 'कमांडो' ने विद्युत की साख को बढ़ाया। इसके बाद 'कमांडो 2' और 'कमांडो 3' भी बनी।
वर्कफ्रंट
'कमांडो 4' और 'सनक' में नजर आएंगे विद्युत
पिछले साल रिलीज हुई विद्युत की फिल्म 'खुदा हाफिज' भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी।
कुछ ही दिन पहले निर्माता विपुल शाह ने फिल्म 'कमांडो 4' की घोषणा की है, जिसमें एक बार फिर विद्युत दर्शकों को एक्शन की जबरदस्त डोज देंगे।
वह फिल्म 'सनक' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसमें नेहा धूपिया के साथ ही चंदन रॉय सान्याल भी अहम भूमिका में हैं। 'सनक' के निर्माता भी विपुल शाह ही हैं।